औरैया30नवम्बर2022*नाले में गिरे गाय के बछड़े को JCB द्वारा (आंदोलनकारी) अन्नू पाल ने उठवाया*
औरैया – गत दिवस दिबियापुर में एक गाय का बछड़ा वारसी पेट्रोल पंप के पास बने नाले में गिर गया था, उसको तकरीबन 2 दिन से ज्यादा का वक्त उस नाले में गिर हुए बीत चुका था, बछड़ा का नाले में ही दम टूट चुका था, चूंकि नगर वासियों को मालूम तब हुआ जब नाले से बदबू आने लगी थी ।
लोगों का बदबू से जीना मुश्किल हो गया।
वहीं नगर के लोगों ने समाजसेवी अन्नू पाल जी को फोन करके अवगत कराया गया कि एक गाय का बछड़ा जो कि वारसी पेट्रोल पंप, दिबियापुर के पास बने नाले में गिर गया है। उक्त जानकारी के अनुसार अन्नू पाल ने खुद मौके पर पहुंचकर JCB बुलवाकर उस गाय के बछड़े को JCB से उठवाया । और ट्रैक्टर में डालकर उसको नगर से दूरस्थ लेकर गए , जहां उसका अंतिम संस्कार कराया ।
नगर के लोगों ने अन्नू भईया को खूब सराहा और कहा कि आपके कार्य करने की शैली बिल्कुल नायक फिल्म की तरह है जो कि बहुत स्पष्ट और साफ है । वास्तव में नगर में आपकी ही जरूरत है।
इससे पूर्व भी आप पूरे नगर में सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं। चाहे मलेरिया/डेंगू मुक्त अभियान हो, चाहे कोई भी मृत गाय उठवानी हो , यहां तक कि मृत कुत्ते को भी आपके द्वारा नगर से दूर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया ।
आपके द्वारा ऐसे किए गए कार्य सायद कोई दूसरा नहीं कर सकेगा।
आपके द्वारा जो भी कार्य नगर में किए जा रहे हैं उसकी सराहना पूरे नगर ही नहीं जनपद में भी हो रही है ।
हम सभी लोग आपके साथ हैं ।
वहीं अन्नू पाल जी ने कहा ऐसी कोई भी घटना हो तो तत्काल हमें सूचित करें । हमने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में ही न्योछावर कर दिया है ।
आप सभी लोगों के आशीर्वाद का सदैव आकांक्षी रहूंगा।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित