October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30नवम्बर2022*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न*

औरैया30नवम्बर2022*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न*

औरैया30नवम्बर2022*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न*

*फफूंद,औरैया।* जनपद के मां आर. के.देवी महाविद्यालय, टीकमपुर, फफूंद, औरैया में *प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जागरूकता शिविर की श्रृंखला* के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें राज्य कार्यालय ग्रामोद्योग लखनऊ से आये सहायक निदेशक ग्रामोद्योग श्री राधेश्याम प्रसाद जी एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री बाल गोविंद तिवारी जी सहित श्री करुणेश भदौरिया जी ने दीप प्रज्वलित कर जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। सहायक निदेशक ग्रामोद्योग श्री राधेश्याम प्रसाद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए अपने विभाग के वित्तीय सहायता द्वारा चलाई जा रही अनेकानेक योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाने का बहुत अच्छा प्रयास किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से संबंधित अनेकानेक प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान किया। आपने बताया कि स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का युवा अपनी योजना से संबंधित समस्त जानकारी एवं दिशा निर्देश जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री बाल गोविंद तिवारी जी से प्राप्त कर सकता है एवं वित्तीय सहायता हेतु प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत कर सकता है जिसे वरीयता के साथ प्रोसेस कर संबंधित को लाभ दिलाया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री बाल गोविंद तिवारी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को अनेकानेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप लोग नियोक्ता बनने की ओर अग्रसर हों, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। आपको नियोक्ता बनाने में मेरे तथा हमारे विभाग द्वारा संपूर्ण योगदान दिया जाएगा। कोई भी युवा उद्यमी दिबियापुर स्थित कार्यालय में आकर हमारी मदद प्राप्त कर सकता है, मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। जागरूकता का शिविर में आए करुणेश भदोरिया जी ने सभी युवाओं को स्वाबलंबन हेतु प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉक्टर गोपाल पांडे ने अपने उद्बोधन में जागरूकता शिविर हेतु महाविद्यालय चयन के लिए राज्य कार्यालय लखनऊ से आए सहायक निदेशक तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा युवाओं को स्वावलंबी बनने का आह्वान करते हुए किसी भी प्रकार की सहायता तथा मार्गदर्शन के लिए सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार कराया गया।

Taza Khabar