झांसी 30 नवंबर। फसल सर्वेयर टीम ने किसानों के प्रपत्र जमा किए।
खरीफ फसलों में हुए नुकसान के बाद प्रधानमंत्री फसलीय बीमा कंपनी द्वारा क्षेत्र के ग्रामों के किसानों के खेतों पर जाकर खराब हुई फसलों का सर्वे प्रक्रिया शुरू की गई थी। वही शेष बचे हुए किसानों के द्वारा संबंधित बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सितंबर माह में शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी समय से सर्वे टीम द्वारा उनके प्रपत्र जमा नही कराये गए थे। जिससे 30 नवंबर बुधवार को बीमा कंपनी के क्रॉप सर्वेयर दिलीप सिंह, रामनाथ सिंह द्वारा मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिलारा, बसरिया के 80 किसानों के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक तथा खतौनी आदि प्रपत्र एकत्र करके जमा कराए गए। इस दौरान ऊबचंद द्विवेदी, बालकृष्ण द्विवेदी, विमला देवी, रामकुमार, भारतभूषण तिवारी, अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी, परमानंद विश्वकर्मा, सुरेशकुमार, रमेशचंद्र द्विवेदी, मोहन सिंह, अब्दुल् रहमान, सिकंदर, मु इसराक, तुलसीदास पाल, जुगलकिशोर पाल, तुलसीदास अहिरवार, सुरेश पाल, धनीराम अहिरवार, भगवतप्रसाद विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी युगलकिशोर आदि ने प्रपत्र जमा किए।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’