पंजाब21नवम्बर*अदालत ने अमरजोत को शराब मामले में सबूतों के अभाव में बरी किया
अबोहर, 21 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में शराब आरोपी अमरजोत उर्फ बब्बू पुत्र जागीर सिंह वासी नानक नगरी अबोहर के वकील कंचन सिडाना ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर नगर थाना 1 व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मैडम कंचन सिडाना की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए अमरजोत उर्फ बब्बू को शराब मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। गौरतलब है कि नगर थाना 1 की पुलिस ने 11.09.2019 को अमरजोत उर्फ बब्बू को शराब मामले में गिरफ्तार किया था। बब्बू अपने वकील के माध्यम से जमानत करवा कर अदालत में पेश हुए थे।
फोटो:1, कोर्ट से बाहर वकील कंचन सिडाना।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है
कानपुर नगर २४ जनवरी २६**जनता के लिए जल कल विभाग और उसका ठेकेदार बना यमराज*