औरैया 18 नवंबर *जन्मदिन पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या के मामले में एक गिरफ्तार*
*12 नवंबर की रात बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से हुई थी घटना*
*औरैया।* जन्मदिन पार्टी के दौरान गोली चलने से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि बघाकटरा मोहल्ला निवासी बल्लू पुत्र नाथू बाल्मिक ने 13 नवंबर को कोतवाली सदर में तहरीर दी थी कि 12 नवंबर को उसका पुत्र पन्नालाल के नाती ब्योम के जन्मदिन में शामिल होने गया था। जहां पर ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश निवासी गोविंद नगर, कमलेश चंद्र और उसकी पत्नी ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोतवाली में हत्या का मामला आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी 17 नवंबर की रात करीब साढे 9 बजे आनेपर मोड़ पर कहीं बाहर भागने की फिराक में ऋषि चौधरी पुत्र कमलेश चंद्र को सूचना मिलने पर पुलिस ने दबोच लियाl कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपित को चालान कर न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना के अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें