हमीरपुर17 नवम्बर*दर पर आए हुए मुरादगीरों की निःशुल्क मुराद पूरी करते है बाबा बजीर साईं।
सैयद बाबा के परम भक्त बजीर साईं बाबा सैयद बाबा की भक्ति करते करते आज के समय बाबा का आशीर्वाद प्राप्त बजीर साईं बाबा इन दिनों परेशान एवम भटके हुए लोगो को सैयद बाबा के आशीर्वाद से निःशुल्क सेवा करते है उनको सेवा करते हुए आज लगभग 35 वर्षे हो गयी है।
जनपद हमीरपुर की सरीला तहसील अंतर्गत पाशुपत नगर इस्लामपुर निवासी बजीर साईं बाबा ने अबतक हजारो लोगो की सूनी गोद सैयद बाबा के रहमोकरम से निशुल्क भर दी है आज बजीर साईं बाबा का नाम लगभग पूरे भारतवर्ष में इस सम्बंध में विख्यात है।
तांत्रिको द्वारा फर्जीफिकेशन से परेशान ऐसे हजारो लोगो को झूंठी भूत प्रेत का झांसा देकर ठगने बाले, परेशान करने बालो से बजीर साईं बाबा ने निःशुल्क मुक्ति दिलाई।
बजीर साईं बाबा सैयद बाबा की मजार से रविवार व बुधवार को गद्दी लगाकर बाबा की मजार पर आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन उनके दुख दूर करने में सहायक बनने का काम करते है।
बजीर साईं बाबा के सम्पर्क सूत्र-9005063227,6307400132
इस्लामपुर हमीरपुर से नन्दकिशोर राजपूत की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,