पंजाब 15 नवंबर *पति को मौत घाट उतारने वाली पत्नी, बेटा व ससुर दो दिन के पुलिस रिमांड पर और
अबोहर, 15 नवंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बरजिंद्र सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने बहाववलवासी हत्याकांड में शामिल मृतक मक्खन सिंह के ससुर बलदेव सिंह उर्फ जंटी पुत्र करतार सिंह वासी 9एच सागरपुर, जिला गंगानगर, मृतक की पत्नी सुरजीत कौर, बेटा प्रदीप सिंह को रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने तीनों को दो दिन के और रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि मृतक की बेटी मनजीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पिता मक्खन सिंह की हत्या के आरोप में मुकदमा नं. 84, 11.11.2022 भांदस की धारा 302, 201, 34आईपीसी के तहत उसकी माता सुरजीत कौर, भाई प्रदीप सिंह मामला दर्ज काबू किया था। इसके बाद मृतक के ससुर को काबू किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।