पंजाब14नवम्बर*60 किलो पोस्त आरोपियों को तीन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
5 साल से राजनीतिक नेता की शय पर पोस्त बेचने का काम करते थे
सीबीआई जांच करवाई जाये सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 60 किलो पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी कुलविंद्र सिंह पुत्र भाग सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र ढीला सिंह वासी पटीसदीक व रजनीश कुमार पुत्र इंद्रजीत वासी हरिपुरा को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने गश्त के दौरान कुलविंद्र सिंह पुत्र भाग सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र ढीला सिंह वासी पटीसदीक व रजनीश कुमार पुत्र इंद्रजीत वासी हरिपुरा को 60 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था। पुलिस अगर इस मामले में बारीकी से जांच करे तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। उक्त आरोपी 5 साल से राजनीतिक शय पर पोस्त बेचने का काम कर रहे थे और लाखों रूपये की प्रोपर्टी बनाई है। अगर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*