पंजाब14नवम्बर*बहावलवासी हत्याकांड में मृतक मक्खन सिंह के ससुर को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बरजिंद्र सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने बहाववलवासी हत्याकांड में शामिल मृतक मक्खन सिंह के ससुर बलदेव सिंह उर्फ जंटी पुत्र करतार सिंह वासी 9एच सागरपुर, जिला गंगानगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में मृतक की पत्नी सुरजीत कौर व उसका बेटा पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि मेरा पिता बलदेव सिंह भी उस दिन घर पर और वह भी हत्या में शामिल था।
गौरतलब है कि मृतक की बेटी मनजीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पिता मक्खन सिंह की हत्या के आरोप में मुकदमा नं. 84, 11.11.2022 भांदस की धारा 302, 201, 34आईपीसी के तहत उसकी माता सुरजीत कौर, भाई प्रदीप सिंह मामला दर्ज काबू किया था। दोनों पुलिस रिमांड पर हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो5: जानकारी देते डीएसपी व पकड़ा आरोपी।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*