October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06नवम्बर*एसपी ने थाना पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त*

कौशाम्बी06नवम्बर*एसपी ने थाना पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त*

कौशाम्बी06नवम्बर*एसपी ने थाना पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त*

*करारी कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने करारी थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य और पुलिस फोर्स के साथ शनिवार की रात करारी नगर में की सड़कों में पैदल गस्त किया है उन्होंने करारी कस्बे की कानून व्यवस्था का जायजा लिया आम जनता और नगर वासियों ने वार्ता कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सड़कों पर वाहनों को ना खड़ा करें उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर देने से जाम लगता है और आम जनमानस को दिक्कत होती है और बेवजह देर रात्रि तक सड़कों पर भ्रमण ना करें पैदल के दौरान कस्बा उपनिरीक्षक विपलेश, गिरजाशंकर सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे

 

Taza Khabar