कौशाम्बी06नवम्बर*एसपी ने थाना पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त*
*करारी कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने करारी थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य और पुलिस फोर्स के साथ शनिवार की रात करारी नगर में की सड़कों में पैदल गस्त किया है उन्होंने करारी कस्बे की कानून व्यवस्था का जायजा लिया आम जनता और नगर वासियों ने वार्ता कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सड़कों पर वाहनों को ना खड़ा करें उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर देने से जाम लगता है और आम जनमानस को दिक्कत होती है और बेवजह देर रात्रि तक सड़कों पर भ्रमण ना करें पैदल के दौरान कस्बा उपनिरीक्षक विपलेश, गिरजाशंकर सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*