सुलतानपुर06नवम्बर*सुल्तानपुर से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है ।
विनोद सिंह ने आरोप लगाया है कि सुल्तानपुर के हर घर मे डेंग्यू के मरीज हैं मगर क प्रशासन डेंगू महामारी से निपटने के बजाए सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहा है ।
विनोद सिंह का कहना है कि जिले में आज तक नही चली फागिंग मशीन। नगर पालिका की फागिंग मशीन महीनों से खराब है । मलेरिया विभाग की फागिंग मशीन की आज तक पैकिंग नही खुली। दोनों विभाग के पास नही है फागिंग का कोई केमिकल। प्रशासन की पोल खोलने के लिये हमने दोनों फॉगिंग मशीन कोतवाली में जब्तकराई है
विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी समेत तमाम जिम्मेदारों के खिलाफ मुख्यमंत्री को मेल किया सोमवार को मिलकर भी शिकायत करेंगे,
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*