झांसी 31 अक्टूबर 2022*गड्ढों में तब्दील संपर्क मार्ग।
ग्राम पुरवा से लेकर घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा ,कुअरपुरा, बिरगुआँ, खकौरा तक, पठा पुलिया से लेकर ढ़करवारा तक , हरपुरा से लेकर ग्राम ढ़करवारा तक, परसारा से लेकर पंचमपुरा तक के संपर्क मार्ग तथा झांसी खजुराहो मैन रोड से लेकर बरुआमाफ गांव तक बने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग की मरम्मत नही होने से वषों से ग्रामों के संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील होने के बाद भी संबंधित विभागों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। वही पहाड़गंज से लेकर देवरीघाट तक की झांसी, मिर्जापुर वाली सड़क मार्ग का डामरीकरण कराए जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से की है। मालूम हो कि जब से झांसी खजुराहो फोर लाइन संचालित हो गई है तभी से झांसी मिर्जापुर मार्ग का यह दस किलोमीटर का टुकड़ा संबंधित विभाग की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इस संबंध में कार्यदाई संस्था एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की जाती है तो दोनों अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते है की अभी यह मार्ग पीडब्ल्यूडी को नही सौंपा गया है जिससे सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकती है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*