राजगढ़29अक्टूबर*शराब माफिया के विरुद्ध अनुभाग खिलचीपुर पुलिस द्वारा जिले की एक और बडी कार्यवाही*
*ग्राम कछोटिया , हरिपुरा नजदीक के डेरे में शराब माफिया के विरुद्ध अनुभाग खिलचीपुर पुलिस द्वारा जिले की एक और बडी कार्यवाही*
*माफियाओं के अवैध शराब बनाने के ठिकाने ध्वस्त कर 19 लाख का 25 हजार लीटर महुआ लहान किया नष्ट।*
*दो मोटरसायकल सहित हाथ भट्टी की कच्ची 450 महुआ कीमती 90 हजार की किया जप्त।*
*04 प्रकरण मे 07 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 2 आरोपियों को मोके से किया गिरफ्तार।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार अवैध शराब कारोबारियों एवं उनके अवैध ठिकानों पर जिला पुलिस की तीखी नजर के चलते आज जिले के ग्राम कछोटिया मे अवैध शराब माफियाओं कंजर डेरा एवं ग्राम हरिपुरा नजदीक में दो जगह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसके तहत अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में जिले के खिलचीपुर अनुभाग के थाना खिलचीपुर, थाना भोजपुर, थाना माचलपुर, थाना जीरापुर क्षेत्र के पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम कछोटिया कंजर डेरा एवं ग्राम हरिपुरा नजदीक में कार्रवाई की गई।
उक्त कार्य़वाही के अन्तर्गत पुलिस बल द्वारा ग्राम कछोटिया कंजर डेरा, एवं हरिपुरा नजदीक से 450 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर 19 लाख कीमती महुआ लाहन एवं कच्ची अवैध शराब बनाने की भट्टिया को नष्ट करते हुए जमींदोज की गई है मोके से कुल कीमती करीब 90 हजार रूपये का जप्त किया गया एवं 2 गांव मे अबैध शराब ठिकोनों को ध्वस्त कर महुआ लहान कीमती 19 लाख का मशरुका नष्ट कर 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत 04 अपराध पंजीबध्द कर मोके से ही 2 लोगो को गिरफ्तार कर दो मोटर सायकल पल्सर, प्लेटिना की जप्तीश् कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर आनंद राय, थाना खिलचीपुर निरीक्षक रविंद्र चावरिया, थाना भोजपुर प्रभारी प्रभात गौड़, थाना माचलपुर प्रभारी जितेंद्र अजनारे एवं थाना जीरापुर प्रभारी मुकेश गौड़ सहित अपने-अपने थाना के 50 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*