औरैया 28 अक्टूबर **हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है लखना माँ काली का मंदिर*
जनपद इटावा में स्थित कस्बा लखना में लखना देवी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध हैं जहां हजारों लाखों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करते हैं वहीं पर स्थित मजार पर भी माथा टेकते है आपसी भाईचारे का प्रतीक है चैत्र माह से शुरू होकर 6 महीने तक निरंतर पूजा होती है उसके बाद 6 महीने पूजा बंद रहती है भक्तजन वर्ष भर दर्शन करने आते रहते हैं भक्तजन प्रसाद चढ़ाते हैं और श्रद्धा और विश्वास से मांगी हुई मन्नत माता पूरी करती है।
डॉ० अभिनन्दन त्रिपाठी जी बताते है कि ये हमारी कुल देवी है और पूर्वजों से चली आ रही परम्परा के अनुसार हम लोग अक्सर यहाँ माता के दर्शन करने आते रहते है बन्द दरवाजे के रहस्य में बताते है कि माता की ज्योति 24 घण्टे निरन्तर जलती रहती है माँ काली लखना देवी के निर्देशों व परम्परा अनुसार मन्दिर का पुजारी सदैव दलित ही होता है मिट्टी गोबर से मन्दिर का प्रांगड़ लीपा जाता है वह ईंट पत्थर आदि से पक्का नही किया जाता है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..