बाराबंकी23अक्टूबर*समाजवादी चाय अड्डा के सदस्यो ने वृद्धा आश्रम जा कर माता पिता तुल्य परिजनों को मिठाई खस्ता आदि वितरण किया
जनपद बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित भुहेरा वृद्धा आश्रम में दीपावली के शुभ अवसर पर समाजवादी चाय अड्डा साथियों ने जाकर आश्रम में रह रहे माता पिता तुल्य वृद्धो के साथ मिलकर खस्ता मिठाई का आनन्द लिया।
इसी के साथ सभी साथियों ने एक एक वृद्ध के साथ दीपावली की खुशियां बांटी और सभी वृद्ध जनों को हंसी खुशी दिवाली मनाने के लिए चूरा,खिलौना, दीऐ,मिठाई देकर बेसहारा माता पिता को दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताते चलें कि जब उस आश्रम के निकट हम लोग पहुंचे तो सभी बुजुर्ग लोग खुशी से झूम उठे उन्हें लगा कि उनका अपना कोई आगया, ये देख कर हम लोग भी भावुक हो गए।ईश्वर सभी माता पिता तुल्य बुजुर्गों को स्वस्थ रखें और इन सभी बुजुर्गों का जीवन हमेशा खुशियों से बीते हम सभी ने ऊपर वाले से यही दुआ की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से चाय अड्डा के वरिष्ठ साथी हुमायूं नईम खान, अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव हसमत अली गुड्डू, जिला प्रवक्ता/ सचिव वीरेंद्र प्रधान सरथरा प्रधान शरीफ कुरैशी, अमदहा प्रधान गुड्डू मौर्य, राजेंद्र वर्मा, जय शंकर वर्मा, आदिल आदि प्रमुख लोगों ने सामग्री वितरण में सहयोग किया।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें