October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी21अक्टूबर*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट संस्था पदाधिकारियों ने वितरण किये

हल्द्वानी21अक्टूबर*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट संस्था पदाधिकारियों ने वितरण किये

हल्द्वानी21अक्टूबर*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट संस्था पदाधिकारियों ने वितरण किये

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक आशा शुक्ला के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट संस्था पदाधिकारियों ने कालाढूंगी चौराहा हल्द्वानी में स्टॉल लगाकर वितरण किया

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सचिव नन्दकिशोर आर्या मार्गदर्शक पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते है तब जाकर हम अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते है तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते है इसलिए हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है की हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते है तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी भारतीय सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुए हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए इसलिए संस्था भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट बनाकर वितरण कर रही है जिससे हम सभी लोग दीये जलाकर शहीदों को दीपावली पर भी श्रद्धांजलि देकर भक्ति भाव प्रकट करें

इस दौरान दीये पैकेट बांटने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक आशा शुक्ला पूजा लटवाल महेश साहू अलका जीना रितिक साहू अभिषेक साहू भरत चिलवाल सूरज मिस्त्री संदीप यादव गणेश बिष्ट निलेश गुप्ता विनोद आर्या सुशील राय सहिल राज जगदीश बिष्ट सूरज कुम्हार दीपक कुमार उमेश मौर्य मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar