औरैया 21 अक्टूबर *श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए- राघव मिश्रा*
*बिधूना में चल रही रामलीला के नौवे दिन समाजसेवी राघव मिश्रा ने आरती उतारी*
*औरैया।* जिले के बिधूना रामलीला मैदान में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता एलएस के संयोजकत्व में हो रही ऐतिहासिक रामलीला के नवें दिन राम दरबार की आरती कर रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी एवं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघव मिश्रा ने पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता एलएस की उपस्थिति में किया। उन्होंने कहा कि रामायण की कहानियों से हमें प्रेरणा मिलती है। हमें श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। वही रामलीला में हर साल पूरा सहयोग करने की बात कही। आयोजक पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता एल एस ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक रामलीला हो रही है । जिसमे सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। दूर दराज के गांवों के श्रद्धालु रामलीला मंचन को देखने का आ रहे है।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई