बलरामपुर19अक्टूबर*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित लोगो को राहत सामग्री वितरण किया*
बलरामपुर उत्तर प्रदेश
श्रीमती अनुराधा सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ,श्रीमती मंजू सिंह प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ व
श्रीमती सीमा राव जिला संयोजक, श्रीमती कनक सिंह ,शालू सिंह ,जूही सिंह तथा श्रीमती अंशु सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश के भूइरी गांव में 151 परिवारों को चावल, दाल, हल्दी, नमक, आलू , वस्त्र तथा बच्चों को बिस्किट दे बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई।
*वो रोज-रोज नहीं जलता साहब*
*मंदिर का दिया थोड़ी ही है गरीब का चूल्हा है*
पिछले सप्ताह प्रभावित इस गांव में फसल को काफी नुकसान हुआ है । ये ग्रामीण मजदूरी कर दैनिक जरूरतों को पूरा करते थे जो बाढ़ से प्रभावित हुई। उम्मीद है आप सभी के सहयोग से उनके घरों में कुछ दिन चूल्हा जरूर जलेगा। श्री महेश प्रजापति जी निवासी भूईरी ने इस वितरण हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ का दीवाली में कोई भूखा न रहे हेतु इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें