October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा19अक्टूबर*सड़कों पर दौड़ रहे बे लगाम ऑटो दे रहे हादसों को न्योता*

इटावा19अक्टूबर*सड़कों पर दौड़ रहे बे लगाम ऑटो दे रहे हादसों को न्योता*

इटावा19अक्टूबर*सड़कों पर दौड़ रहे बे लगाम ऑटो दे रहे हादसों को न्योता*

बकेवर-
‌‌‌‌‌‌ दीपावली त्यौहार के मद्देनजर भरथना रोड सड़क किनारे सहित नगर की सड़कों पर दौड़ रहे बेलगाम ऑटो नियमों को ताक पर रख हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऑटो चालक सवारियां बैठाने के लिए सड़क किनारे कहीं भी ब्रेक लगा देते हैं और अन्य वाहन चालकों के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं। *रोजाना सैकड़ों की संख्या में घूमने वाले ऑटो सवारियों को उनकी मंजिल तक तो पहुंचाते हैं, लेकिन अन्य लोगों के लिए समस्या भी बन जाते हैं। यदि यह ऑटो चालक नियमों के साथ चलें तो सड़कों पर अन्य वाहन चालकों को इनसे कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन, इनकी मनमर्जी लोगों के लिए परेशानी बनी रहती है। अधिकतर इन ऑटो संचालन की प्रक्रिया में ऑटो चालक बिना लाइसेंस के आटो चलाते देखे जा सकते हैं।* जिसमें नाबालिग युवक प्रमुख रूप से शामिल है। जबकि पिछले महीनों में इन्हीं बिना लाइसेंस ऑटो चालकों के चलते दो से तीन हादसे भी हो चुके है।जाम की स्थिति हो जाने के बावजूद भी थाना बकेवर के पुलिसकर्मी चौराहे पर तैनात मूकदर्शक बने हुए बैठे हैं। जबकि कस्बा इंचार्ज बकेवर आर के वर्मा द्वारा पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक ऑटो के चालान किए जा चुके हैं।

Taza Khabar