औरैया 18 अक्टूबर *भाजपा सदर बिधायक ने किसानो को सरसों के बीज की मिनिकिट बाँटे*
*फफूँद,औरैया।* विकास खंडभाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम भर्रापुर में सदर विधायक औरैया माननीय गुड़िया कठेरिया ने सरसों के बीज कि मिनी किट बांटे भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए लगभग 250 किसानों को राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत दो 2 किलो सरसों के बीज की मिनी किट का वितरण कर किसानों को सरसों की फसल को बोने की अपील की, औरैया भाजपा सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने इस मौके पर कहा देश में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है, उन्होंने कहा सरकार खाद्य तेलों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है, इस मौके पर भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया के अलावा भाजपा मुरादगंज मंडल उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी, महेश कठेरिया, रामबिलास दोहरे, प्रशांत त्रिपाठी, बतासी कठेरिया, गोलू, अंकुश, श्यामानन्द शर्मा,एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*