[10/18, 7:34 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सीडीओ ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए दिए निर्देश*
*10 नवंबर तक अनिवार्य रूप से डेटाबेस कराये फीड अन्यथा रोका जाएगा वेतन*
*औरैया 18 अक्टूबर 2022*- मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 के लिए मतदान/ मतगणना कार्मिकों के लिए अधिकारियों /कर्मचारियों का डाटाबेस प्रपत्र-1 पर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) विपिन पाल ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, कार्यालय जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, ककोर को दिनांक 20 अक्टूबर तक प्राप्त कराते हुए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर प्रपत्र-2 पर ऑनलाइन डाटाबेस दिनांक 10 नवंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से फीड कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
[10/18, 7:34 PM] Ram Prakash Upaajtak: *निरीक्षण के दौरान 14 मेडिकल सेंटरों को किया गया निलंबित*
*मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी*
*औरैया 18 अक्टूबर 2022*- आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पूर्व में मेडिकल स्टोरों के औषधि नियमावली-1945 के अन्तर्गत किये गये। निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स 15 दिन अथवा कमियों के निस्तारण तक, जो भी बाद में हो, के लिये निलम्बित किया गया है।
निलम्बित किये गये मेडिकल स्टोरों में मैसर्स कान्हा मेडिकल एजेन्सी कोतवाली के सामने, सत्तेश्वर औरैया, मैसर्स नवीन मेडिकल स्टोर जालौन रोड, औरैया, मैसर्स निखिल मेडिकल स्टोर मण्डी समिति रोड, औरैया, मैसर्स न्यू प्रतीक मेडिकल स्टोर भगत सिंह चैराहा बिधूना, मैसर्स विकास मेडिकल स्टोर मण्डी समिति औरैया, मैसर्स न्यू पाल मेडिकल स्टोर ककराही पुलिया के पास औरैया, मैसर्स भूरे मेडिकल स्टोर निकट नरायनपुर चुॅगी, औरैया, मैसर्स कुमार मेडिकल्स बाबरपुर, मैसर्स ओम शान्ती मेडिकल स्टोर नरायनपुर चुंगी औरैया, मैसर्स प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र यमुना रोड, खानपुर औरैया, मैसर्स राहुल मेडिकल स्टोर सहार, मैसर्स एमएस मेडिकल स्टोर खानपुर रेाड औरैया, मैसर्स अंशू मेडिकल स्टोर कुदरकोट, मैसर्स सुधीर मेडिकल स्टोर ककराही बाजार, दिबियापुर हैं।उक्त मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया गया है कि उक्त निलम्बन अवधि में किसी भी प्रकार की औषधियों का क्रय-विक्रय का कार्य नहीं किया जायेगा, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त मैसर्स जेपी मेडिकल स्टोर, फफूॅद रोड, औरैया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
[10/18, 7:34 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बारह नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*
*औरैया।* माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 12 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त लोग अदालत के सफल आयोजन के लिए आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में बैंक व विद्युत की पीआरई ट्रायल बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सुनील कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैंक के कर्मचारी को निर्देशित किया गया, कि वह अधिक से अधिक मामलों में नोटिस बनाकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सुनील कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हो रही है एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चंद्रा के साथ विद्युत विभाग के अधिवक्ता मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित