October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी15अक्टूबर*कांग्रेस पदाधिकारियों ने फिर से उठाई मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग।

झाँसी15अक्टूबर*कांग्रेस पदाधिकारियों ने फिर से उठाई मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग।

झाँसी15अक्टूबर*कांग्रेस पदाधिकारियों ने फिर से उठाई मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग।

झांसी 15 अक्टूबर 2022 । कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा एक बार फिर से मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग दोहराई जाने लगी है। जिसके चलते खिलारा, बसरिया, देवरीघाट, धायपुरा आदि ग्रामों में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से जन सहयोग मांगा गया। जिसमें वरिष्ठ नेता हनीफ मलिक ने कहा की जिला बनाने के लिए मऊरानीपुर की आबादी सहित अन्य मानक भी पूरे है। और जब तक जिला नही बन जाता तब तक मऊरानीपुर क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो पाना संभव नही है। उन्होंने कहा कि खकौरा, बिरगुआं, बख्तर, कैलूआ, टकटौली, मैलवारा आदि ग्रामों के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए सौ किलोमीटर से अधिक दूर तय करके झांसी आना जाना पड़ता है जिसमें पूरा दिन खराब होने के साथ ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने ने कहा कि इससे पहले जिला बनाने के लिए गांव गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के लोगों का भरपूर भारी जन सहयोग मिला। और जब तक मऊरानीपुर जिला नही बन जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी अभियान को चलाती रहेगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश वर्मा, सुनील दुबे, सुरेश नगाइच, दीनदयाल गुप्ता, हनीफ मलिक, जयप्रकाश खरे, बिनोद अहिरवार, मूलचंद नेता जी साथ रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar