October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 अक्टूबर *नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई पैट की परीक्षा*

औरैया 15 अक्टूबर *नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई पैट की परीक्षा*

औरैया 15 अक्टूबर *नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई पैट की परीक्षा*

*परीक्षा केंद्रों व छात्रों की सहूलियत के लिए मुख्य मार्गो पर रहा पुलिस का पहरा*

*जाम जैसी स्थिति बन आने के लिए मुख्य मार्गों को किया गया अतिक्रमण मुक्त*

*फफूँद,औरैया।* नगर में प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दो परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा सकुशल संपन्न हुई जहाँ छात्रों को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर मुख्य मार्गो पर पुलिस का पहरा रहा तथा परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले रास्तों को हिदायत देते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था।
शनिवार को हुई पैट की परीक्षा की पारदर्शिता बरकरार रखने हेतु परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही पुलिस का सख्त पहरा रहा जबकि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार साइबर कैफे व समस्त शिक्षण संस्थान बंन्द रहे।नगर में बनाये गए परीक्षा केंद्र श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में प्रथम पाली में 384 अभ्यर्थीयों में 144 अभ्यार्थी तथा दूसरी पॉली में 384 अभ्यार्थियों में 151 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे जबकि नगर के दूसरे परीक्षा केंद्र श्री राधाकृष्ण इंटर कॉलेज कटरा में प्रथम पाली में बैठने वाले 480 अभ्यर्थियों में से 194 तथा दूसरी पाली में 480 में 193 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं परीक्षा देने के लिए गैर जनपदों से आये अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मुख्य चौराहों व मार्गों पर पुलिस का पहरा रहा जबकि परीक्षा केंद्र तक जाने में अभ्यर्थियों को कोई जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए परीक्षा केंद्र तक जाने वाले मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।वहीं पैट की शनिवार को हुई दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल संम्पन्न होने के बाद केंद्र निरीक्षकों ने राहत की सांस ली।वहीं आज भी नगर में दोनों परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी।परीक्षा के दिन फफूंद प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर छुट्टी पर थे जबकि फार्मेसिष्ट सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।