झाँसी14अक्टूबर*ग्राम पठा में कार्तिक मास की चतुर्थी पर गाजे बाजे के साथ निकली राधा कृष्ण भगवान की सवारी।
झांसी 14 अक्टूबर 2022 । ग्राम पंचायत पठा में श्रीराधा कृष्ण मंदिर का विमान जल बिहार के लिए गाजे बाजे व धूमधाम के साथ निकाला गया जहां पर ग्रामीणों ने विमान में विराजमान देवप्रतिमाओं का जगह-जगह पूजा, अर्चन कर अपने अपने दरवाजों पर भगवान की युगल जोड़ी को फूलमालाओं पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के उपलक्ष्य में ग्राम पठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा कृष्ण मंदिर का विमान जलविहार के लिए कुडार नदी के पावन तट ले जाया गया जहां पर मंदिर के पुजारी ने देवप्रतिमाओं को नदी के पवित्र जल से जल बिहार कराया तत्पश्चात विमान को पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। जिसमें भगवान की सुंदर, मनमोहक एवं भव्य रूप में सजी मूर्तियों को देखकर ग्रामीणजन भक्ति भाव में विभोर होकर जयघोष करते हुए साथ साथ चल रहे थे। विमान में विराजमान श्रीराधा कृष्ण भगवान जी का घर घर रोरी चंदन से टीका करके आरती उतारी गई। पूजा अर्चन करने के उपरारंत भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया जाता है। तथा विमान को पुनः मंदिर में ले जाकर नजर एवं आरती उतारी गई। इस दौरान अनिल शर्मा, रमेश रिछारिया, मुन्ना महाराज, भूपेंद्र सिंह परमार, अनुराग सिंह चौहान, रविंद्र सिंह बुंदेला, हल्के सिंह राजा, श्रीराम सिंह बुंदेला, दीपेंद्र सिंह परमार, धुरब प्रताप सिंह, चंचल सिंह राजा, वासु कुशवाहा, पप्पू सैन, रोहित, दीपचंद श्रीवास साथ रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….