October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14अक्टूबर*चोरों ने हजारों रुपए का समर सर्विल का सामान किया चोरी*

औरैया14अक्टूबर*चोरों ने हजारों रुपए का समर सर्विल का सामान किया चोरी*

औरैया14अक्टूबर*चोरों ने हजारों रुपए का समर सर्विल का सामान किया चोरी*

*कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम नैभरपुर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम*

*औरैया।* कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम नैभरपुर में बीती रात चोरों ने खेतों पर लगी समर सर्विल का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना काश्तकार द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अजीतमल कोतवाली के ऊँचा चौकी क्षेत्र के नैभरपुर निवासी पुनीत कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश नारायण के खेतो पर लगी नट डेरा के पास समर सर्विल का सामान गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया इसके अलावा कमरे की खिड़की को तोड़कर केबिल तार , स्टार्टर, जीन पाइप एवं पाइप नाली चोरी कर ली। पुनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी हो जाने से उसका लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया। काश्तकार ने इस आशय की जानकारी कोतवाली क्षेत्र की ऊंचा चौकी प्रभारी को दी है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिख कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Taza Khabar