October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 अक्टूबर *पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 28 केंद्रों पर होगी आयोजित*

औरैया 11 अक्टूबर *पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 28 केंद्रों पर होगी आयोजित*

औरैया 11 अक्टूबर *पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 28 केंद्रों पर होगी आयोजित*

*औरैया 11 अक्टूबर 2022-* डॉ चंद्रशेखर मालवीय जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि 15 व 16 अक्टूबर 2022 को होने वाली पी.ई.टी. परीक्षा-2022 जनपद में 28 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। उन्होंने उक्त परीक्षा में ड्यूटी में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि आयुक्त द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 के पूर्व अपने आवंटित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें तथा केंद्राध्यक्षों द्वारा तैनात किए जाने वाले कक्ष निरीक्षक और परीक्षा संचालन समिति ग्रुप बी व ग्रुप सी के सदस्यों के साथ केंद्र पर बैठक कर परीक्षा तैयारियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को सायं 5:00 बजे तक अपनी आख्या तथा केंद्र पर तैनात किए गए समस्त कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों की नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची इस कार्यालय को हार्ड कॉपी में प्रस्तुत करने का कष्ट करें। उन्होंने अवगत कराया है कि परीक्षा केंद्रों पर भी केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और परीक्षा संचालन ग्रुप के अतिरिक्त कोई भी मोबाइल पर अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने पास नहीं रखेगा तथा परीक्षा केंद्र पर समस्त कंप्यूटर कक्ष बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोकॉपियर्स की दुकानें भी परीक्षा अवधि के एक घंटा पूर्व व एक घंटा बाद तक जनहित में बंद रखी जाएंगी। उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे प्रवेश पत्र पर अंकित दिशानिर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा परीक्षा केंद्र पर उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व केंद्र पर अपने नेट प्रवेश पत्र, मूल आईडी व उसकी छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के अन्दर ले जाना पूर्णता: प्रतिबंधित होगी।

Taza Khabar