October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी11अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[11/10, 20:38] +91 94504 05335: *शिकायत के बाद अल्ट्रासाउंड की जांच करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ*

*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* पश्चिम सरीरा कस्बे में संचालित स्टार अल्ट्रासाउंड की शिकायत सरोज कुमार पुत्र धनीराम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की थी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ डॉक्टर हिंद मणि प्रकाश स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पश्चिम शरीरा पहुंचे हैं और उन्होंने गहनता से अल्ट्रासाउंड सेंटर के अभिलेखों की जांच की है शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अपनी पत्नी उषा देवी का अल्ट्रासाउंड स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पश्चिम सरीरा में कराया था जहां उसकी रिपोर्ट गलत तरीके से बना दी गई है इसकी प्रमाणिकता के लिए उसने दूसरे जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटर में फिर से जांच कराई शिकायतकर्ता ने दूसरे जिले के अल्ट्रासाउंड को आधार मानकर स्टार अल्ट्रासाउंड की शिकायत की है जांच के दौरान एडिशनल सीएमओ ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के अभिलेखों की जांच कर ली गई है रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी और गलत पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की।

[11/10, 20:38] +91 94504 05335: *भागवत कथा श्रवण मात्र से मिलती है पापों से मुक्ति – धनंजय दास जी महाराज*

*मंझनपुर के मडूकी गांव में चल रही है भागवत कथा तीसरा दिन, बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं भक्त*

*कौशाम्बी* कलयुग में भागवत कथा भगवान को जानने का सबसे सरल साधन है। भगवान नारद जी का कहना है कि भागवत कथा श्रवण मात्र से ही प्राणी अपने पापों से मुक्ति पा जाता है इसके लिए जरूरी है कि वह मन में यह पश्चाताप कर ले कि वह फिर से कभी बाप की ओर नहीं जाएगा। उक्त उद्गार मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज के अनन्य शिष्य धनंजय जी महाराज मंझनपुर तहसील क्षेत्र के मडूकी गांव में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को भक्तों को कथा सुनाते हुए कही।

कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि नारद मुनि सनकादी
ऋषि से कहते हैं भागवत कथा वेद पुराण अन्य जितने भी धार्मिक ग्रंथ हैं उनका सार है। भागवत कथा कहते हुए उन्होंने कहा कि मन में भक्ति उत्पन्न होती है और भक्ति जब बढ़ती है तो अपने आप वैराग्य आ जाता है और यह भक्ति मानव जीवन को धन्य बनाते हुए मोक्ष प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। भागवत के श्रवण मनन से सात दिनों में सात गांठ फोड़कर, पवित्र होकर, प्रेत योनि से मुक्त होकर भगवान के वैकुण्ठ धाम में चला गया।

भागवत कथा के तीसरे दिन राजा परीक्षित जी महाराज की कथा सुनाई गई। जिसमें उन्होंने बताया कि कलयुग के प्रभाव से उनका यश का नाश हो गया वह सोचने लगे कि उन्हें जीवन त्याग देना चाहिए। इस बीच ब्राह्मणों ने बताया कि सांप काटने से उनकी मौत सात दिन बाद हो जायेगी राजपाठ अपने पुत्र जन्मेजय को सौप दिया और गंगा किनारे चले गए और सुकदेव जी महाराज से भागवत कथा सुनी जिनसे उन्हें मोक्ष की प्राप्ती हुई। यह भागवत कथा का महत्य है। इस दौरान रवीन्द्रनाथ शुक्ल, रमेश चन्द्र शुक्ल, दिनेश चन्द्र शुक्ल, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, अवधेश नारायण, रामकुमार, योगेंद्र, मालिक मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्णा मुरारी, वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।

[11/10, 20:38] +91 94504 05335: *फांसी लगाकर युवक ने दी जान*

*पत्ती बेच कर परिवार का करता था भरण पोषण, पत्नी के साड़ी से लगाई फांसी परिजन का रो- रो कर बुरा हाल*

*कौशाम्बी* करारी कोतवाली के बभनपुरवा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। बताया जा रहा है की युवक काफी गरीब था। उसके चार बच्चे थे। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

करारी कोतवाली के बभनपूरा गांव का सुरेश चंद्र पुत्र बच्ची लाल निहायत गरीब था। सुरेश किसी तरह प्रयागराज में महुआ का पत्ता बेचकर मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। सुरेश के चार बच्चे दो बेटे और बेटियां थी। बताया जा रहा है की सुरेश बहुत ही गरीब था। आर्थिक तंगी के चलते मंगलवार को सुरेश ने फांसी लगाकर जान दे दिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक सुरेश ने फांसी लगा लिया । परिजनों ने दरवाजा तोड़कर बचाना चाहा तब तक सुरेश की जान जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सुरेश की मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है
वही करारी थाना प्रभारी का कहना की युवक को फांसी से मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

[11/10, 21:21] +91 99191 96696: *अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा दो की मौत*

*हादसे में एक युवक गंभीर घायल*

*कौशांबी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज के ऊपर बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया है हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर घायल है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और हादसे में मृतकों के शव के कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुबरा नारा गांव निवासी विष्णु सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र छेदीलाल सिंह अपने गांव के अशोक कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह और रंजीत सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र लखन सिंह के साथ बाइक से चित्रकूट जनपद के सरधुआ थाना अंतर्गत बरद्वारा गांव रिश्तेदारी गए थे मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीनों लोग वापस जुबरा गांव लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार महेवा घाट थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज के ऊपर पहुंचे अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हादसे में विष्णु सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई है और इलाज को अस्पताल ले जाते वक्त रंजीत सिंह की भी रास्ते में मौत हो गई है इस हादसे में घायल अशोक सिंह का जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर और अगल-बगल के गांव के लोग पहुंच गए हैं मामले की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है हादसे की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

[11/10, 21:49] +91 96216 39625: *दो बार दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना देने पर दबंगों ने पीड़ितों को पीटा*

*कई महीने बीत जाने के बाद मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ितों को धमकाने पहुंची पुलिस*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव की सोनी देवी उर्फ संगीता देवी की 11 वर्षीय भतीजी अनामिका को 11 दिसंबर 2021 को गांव के तिलक सिंह ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया था इस दुर्घटना में बच्ची का पैर टूट गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। लगातार सुलह समझौते का दबाव बनाया जाता रहा इसके बाद 4 जून को फिर सोनी देवी के लड़का राजन को मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर तिलक सिंह ने घायल कर दिया है जिससे उसके हाथ पैर में गंभीर चोट लगी थी दूसरी बार कि यह दुर्घटना संयोग थी या जानबूझकर बालक को घायल किया गया है यह बड़ी जांच का विषय है। इस मामले की भी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दिया लेकिन इसके बाद भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ ना आरोपियों पर कार्रवाई हुई। पुलिस को सूचना दिए जाने से बौखलाए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को गाली – गलौज कर मारपीट किया था।

मारपीट की भी सूचना पुलिस को दी गई कार्यवाही ना होने पर सीओ एसपी कार्यालय और जनसुनवाई में भी शिकायतें दर्ज कराई गई लेकिन फिर भी आरोपियों पर थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की इसके बाद फिर 5 जून को आरोपियों ने लाठी – डंडा से पीड़ित परिवार के घर में चढ़कर हमला किया पूरे परिवार को मारा – पीटा फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई गई। सूचना देने के बाद भी इस मामले में भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया। हमले की जानकारी बार-बार पुलिस को सूचना देने से आरोपियों के साथ-साथ पुलिस भी उत्तेजित हो गई। सोमवार के दिन थाने के दो सिपाही पीड़ित महिला सोनी देवी के घर पहुंचे और घर पर उसकी देवरानी राधा देवी मिली घर पहुंचे दोनों सिपाहियों ने राधा देवी को गाली – गलौज कर धमकी देते हुए तहरीर वापस लेने और शिकायत न करने का दबाव बनाया है जिस पर पीड़ित महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और आरोपियों के कारनामो के साथ-साथ थाना पुलिस के कारनामों को बताते हुए न्याय की मांग की है।

आरोपियों के विरुद्ध इसके पूर्व भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं बताया जाता है कि आरोपी तिलक सिंह ग्राम प्रधान का का गनर है और ग्राम प्रधान का इलाके में आतंक है। दबंग ग्राम प्रधान के दबाव में उसके गनर पर थाना पुलिस कार्यवाही करने का साहस नहीं कर पा रही है। अब सवाल उठता है कि अपराध दर अपराध करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने में थाना पुलिस इतना संकोच क्यों कर रही है और बार-बार घटना करने वाले आरोपियों के कृत्य से पुलिस आला अधिकारियों को क्यों गुमराह कर रही है। थाना पुलिस के कारनामे पर यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो थाना पुलिस के आरोपियों से सांठगांठ और दबंग ग्राम प्रधान के दबाव का खुलासा होना तय है।

[11/10, 22:01] +91 94504 05335: *मतदान केंद्रों में परिवर्तन की भाजपा नेता ने उठाई मांग*

*कौशांबी* नगर निकाय के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसी बीच नगर निकाय के चुनाव में तमाम खामियां दिखाई पड़ने लगी हैं नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 चौधरी बैजनाथ नगर में नेता नगर व नेहरू नगर का मतदान केंद्र गांधीनगर में बना दिया गया है जिससे मतदाताओं को मतदान के समय दिक्कतों से जूझना पड़ेगा भाजपा नेता प्रेमचंद चौधरी ने उप जिला अधिकारी को बताया कि इसके पूर्व नेता नगर के प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया जाता रहा इसी तरह वार्ड नंबर 7 का मतदान केंद्र कस्तूरबा गांधी विद्यालय में होना चाहिए लेकिन उसका भी मतदान केंद्र दूर बना दिया गया है जिससे मतदाताओं को मतदान के समय दिक्कतों से जूझना पड़ेगा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को पत्र देकर कहा है कि मतदाताओं के हित को ध्यान में रखते हुए चौधरी बैजनाथ नगर का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नेता नगर में बनाया जाए तथा वार्ड नंबर 7 का मतदान केंद्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बनाया जाए जिससे मतदान करने में मतदाताओं को दिक्कतों से न जूझना पड़े उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से तमाम मतदाता मतदान करने नहीं पहुंच पाते हैं जिससे मतदान का प्रतिशत कम हो जाता है भाजपा नेता प्रेमचंद चौधरी ने मतदान केंद्रों के परिवर्तन करने की सूचना जिला अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी दे दी है।

[11/10, 22:01] +91 94504 05335: *गांव के विकास को मिलने वाले धन से नेता जी के आगमन में लगे शामियाने का कर्ज़ चुकता करेगा विकास खण्ड*

*जब नेताओं के आगमन स्वागत गांव के विकास के लिए आने वाले धन से होगा तो कैसे हो पाएगा गांव का विकास चिंता में पड़ी जनता*

*कौशांबी* नेता जी के आगमन में शामियाने व कुर्सी में हो चुके लाखों के खर्च को गांव को झेलना पड़ रहा है गांवों के विकास व जनमानस के मूलभूत सुविधाओं को मिलने वाली सरकारी धनराशि से नेताओं के आगमन का स्वागत में हुए खर्च की भरपाई विकासखड के माध्यम से कराई जा रही है आपको बताते चलें कि नेवादा विकासखंड के अधिकारियों द्वारा समस्त गांव से चंदा लेकर नेता जी के आगमन एवं स्वागत मे लगे शामियाने के खर्च के कर्ज को पूरा करने के लिए नेवादा विकासखंड के समस्त गांवों से चंदा वसूला जा रहा है। सूत्रों की माने तो सात हजार रुपये प्रति कैलेंस्टर के हिसाब से चंदा वसूला जा रहा है अब सोचने वाली बात यह है कि जिस पैसे से गांव का विकास होना था वह नेता जी के आगमन व स्वागत मे खर्च हो रहे हैं तो गांव का विकास कैसे संभव हो सकता है।

हम आप को समझाएंगें कैलेंस्टर क्या है दो ग्राम पंचायतों व उससे अधिक का मिश्रण कर एक कैलेंस्टर तैयार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि नेवादा विकासखंड मे बनाये गये समस्त कैलेंस्टर से 7 हजार रुपये की वसूली की जा रही हैं जो एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने बहुत ही अफसोस जाहिर किया है। जिसकी चर्चा कई दिनों से चाय एवं पान की दुकानों में बैठे हुए लोगों की जुबानी भी सुनी जा रही है। चंदा वसूले जाने के मामले में अभी उच्च अधिकारी अनजान बने हुए हैं।

 

Taza Khabar