May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 अक्टूबर *धूमधाम से संम्पन्न हुए टेसू- झेंझी का विवाह*

औरैया 11 अक्टूबर *धूमधाम से संम्पन्न हुए टेसू- झेंझी का विवाह*

औरैया 11 अक्टूबर *धूमधाम से संम्पन्न हुए टेसू- झेंझी का विवाह*

*फफूँद,औरैया।* सोमवार की रात कस्बा स्थित मोहल्ला तिवारियान में राममन्दिर में शरद पूर्णिमा पर गाजे बाजेे के साथ टेसू झेंझी का विवाह धूमधाम से संम्पन्न हुए। कस्बा में टेसू महाराज की बारात निकाली गयी जिसमें डी जे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। टेसू की बारात राममन्दिर से पंजाब नैशनल बैकं से होते हुए रामलीला मैदान से मैन बाजार में घुमाकर झेंझी के दरवाजे पर ले जाया गया जहाँ पर पंडित मुन्ना शुक्ला ने वैदिक रीति रिवाज के साथ टेसू झेंझी का विवाह संम्पन्न करवाया। लोगों में ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर टेसू झेंझी का विवाह होने के बाद शादी विवाह के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। टेसू-झेंझी के की बारात का स्वागत भी बड़ी धूमधाम के साथ किया गया जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाये बारातियों तथा व्यवहारियों को राममन्दिर में भोजन की व्यवस्था भी करवायी गयी। इस मौके पर मनीष शुक्ला, अन्नू, राजू कुशवाहा ,जीतू,अंशु पाल, उमेश, पिंकी, कल्लू तिवारी, सोनू तिवारी, प्रदीप, कंचन, प्रभा देवी तिवारी, पूजा तिवारी, कस्बा के कटरा हेमनाथ, ऊँचाटीला, बाबा का पुरवा, वही ग्रामीण क्षेत्र सल्हापुर,रानीपुर,सिम्हारा आदि में टेसू-झेंझी के विवाह संम्पन्न करवाये गये।

About The Author