October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी10अक्टूबर*पंचमपुरा में सफाई व्यवस्था चौपट।

झाँसी10अक्टूबर*पंचमपुरा में सफाई व्यवस्था चौपट।

झाँसी10अक्टूबर*पंचमपुरा में सफाई व्यवस्था चौपट।

झांसी 9 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचमपुरा में सफाई कर्मी तैनात होने के बाद भी गांव की साफ सफाई वाधित पड़ी हुई है। जिसमें जगह-जगह नालियों में कूड़ा करकट जमा रहने से मच्छर पनपने के साथ बदबू आने से ग्रामीण परेशान है। तैनात सफाई कर्मचारी को सूचना देने के बाद भी गांव की सफाई नहीं किए जाने से राजेंद्र सिंह पटेल, बबलू पटेल, जवाहर पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, रविंद्र पटेल, कल्लू पटेल, आनंद पटेल मानवेंद पटेल, बृजमोहन खरे महेंद्र पटेल आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से पंजाबी पुरा में सफाई कराए जाने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।