झाँसी10अक्टूबर*ग्रामीणों ने जताया शोक।
झांसी 9 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचमपुरा में मथुराप्रसाद पटेल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें ग्राम के ही निवासी पूर्व लेखपाल जुगलकिशोर पटेल की माता जी का निधन हो जाने पर नवलकिशोर पटेल, सुरेंद्र पटेल, मानवेंद्र पटेल, जवाहरलाल पटेल, रविंद्र पटेल, भगवत रावत, चंद्रशेखर रावत, सुरेंद्र द्विवेदी, दीनदयाल विश्वकर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*