झाँसी08अक्टूबर*हरपुरा ग्राम में गरीब का गिरा आशियाना।
झांसी 8 अक्टूबर 2022। लगाकर तीन दिनों रुककर रिमझिम हो रही बारिश से गरीब का आशियाना गिर गया पीड़ित किसान ने मौका मुआयना कराकर तहसील प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरपुरा निवासी बाबूलाल पुत्र बलोदा ने बताया कि तीन दिनों से रुकरुक कर हो रही रिमझिम वारिस से रियायती खपरैल मकान गिर गया है। जिससे गरीबी के कारण परिवार सहित रहने की परेशानी बढ़ गई है। पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग मऊरानीपुर से गिरे मकान का निरीक्षण कर राहत आपदा प्रबंधन विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*