झाँसी08अक्टूबर*ग्राम नया भानपुरा में निकाला गया श्री रामजानकी मंदिर का विमान।
झांसी 8 अक्टूबर 2022। सुदूरवर्ती ग्राम नया भानपुरा में द्वादशी की रात्रि में ग्राम में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में विराजमान देवप्रतिमाओं का विमान भव्य झांकी के रूप में सजाकर जलविहार जल विहार के लिए ग्राम में भ्रमण कराया गया। इससे पहले मंदिर के पुजारी हरिश्चंद्र द्विवेदी ने विमान में विराजमान राम, सीता, लक्ष्मण जी का विहार महुआ वाले कुएं के पवित्र जल से कराया तथा विमान की शोभायात्रा पूरे ग्राम में गाए बाजे व धूमधाम के साथ निकली गई। जिससे ग्राम के धर्मालंबियों ने अपने अपने दरवाजे पर विमान में विराजमान देवप्रतिमाओं का तिलक करके मंगला आरती उतारी। विमान के साथ चल रही कीर्तन मंडली के कलाकारों ने भजन कीर्तन पूरी रात्रिभर किया गया। इस दौरान प्रधान उमेशचंद्र मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी, संदीप खरे, हरिश्चंद्र , लोकेंद्र सिंह, कान्हा द्विवेदी , दिलीप गुप्ता , हीरालाल, प्रकाश कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा , राजेन्द्र कुशवाहा , गौरीशंकर कुशवाहा, घनश्यामदास कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, मातादीन, रामेश्वर, राकेश दीनदयाल राय, नाथूराम आर्य आदि ग्रामीणों साथ रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली 09अगस्त25*में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से राखी श्री नरेन्द्र मोदी जी..
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।