कौशाम्बी08अक्टूबर*गणेश पूजा ,मुकुट पूजन के बाद अझुवा की रामलीला का शुभारंभ
अझुवा कौशाम्बी* कौशाम्बी में इन दिनों भक्ति की बयार चल रही है नवरात्रि की धूम के बाद नगर वासियो ने रामलीला और अझुवा में लगने वाले दशहरे की विधिवत तैयारी शुरू कर दी है। नगर पंचायत अझुवा कार्यालय के सामने स्थित गांधी चबूतरा मैदान में (रैन बसेरे)बीती देर शाम भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने गणेश पुजा ,रामलीला की मुकुट पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलीला का शुभारंभ करवाया।इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया इस दौरान अनीता त्रिपाठी ने रामलीला पुस्तिका का विमोचन किया है आयोजकों ने जिला अध्यक्ष को अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया है_
_रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि नगर में 14 और 15 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन होगा जिसमें विविध प्रकार की सांस्कृतिक झांकियों लोक लुभावने झूलों का प्रदर्शन होगा!इस वर्ष नगर पंचायत अझुवा में दशहरा और रामलीला धूमधाम पूरे लाव लश्कर के साथ मनाया जा रहा है आयोजकों ने दशहरा और रामलीला की तैयारी की कमर कस ली है जिसकी बानगी गणेश पूजन,मुकुट पूजन के समय दिखाई भी दी है भारी बारिश के बीच आयोजकों ने मुकुट पूजन,गणेश पूजा करवा कर इसकी बानगी पेश की है।रामलीला मैदान के आसपास जय श्री राम के घोष से गूंजता रहा है राम जी कला मंच आवास विकास कालोनी फतेहपुर से आये रामलीला कर्मी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे_
_मुकुट पूजन के अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, फूलचंद्र केसरवानी ,मिथलेश केसरवानी , अनिल कुमार निर्मल चेयरमैन, सौरभ केसरवानी,प्रशांत केसरवानी, विपिन मोदनवाल, आशीष मोदनवाल,राजू केसरवानी,विपिन केसरवानी,चन्द्र पाल सिंह,पंडित बीज वाले,संतोष विश्वकर्मा मुन्ना जहाजी,शनि केसरवानी सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारी गणमान्य लोग मौजूद रहे_
More Stories
नई दिल्ली 09अगस्त25*में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से राखी श्री नरेन्द्र मोदी जी..
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।