औरैया 07 अक्टूबर *औरैया के श्रद्धालुओं ने गोवर्धन मथुरा मे किया विशाल भंडारे का आयोजन*
*औरैया।* जनपद औरैया के श्रद्धालुओं ने गोवर्धन मथुरा बृजेश्वरी धाम में भंडारा किया इससे पूर्व रमणरेती मथुरा वृंदावन गोकुल द्वारकाधीश मंदिर सहित तमाम पूजनीय इस स्थलों के दर्शन कर गोवर्धन की परिक्रमा की दूसरे दिन सुबह 6 बजे से भंडारा को प्रारंभ कर दिया जो शायं 4 बजे तक चलता रहा। इसके बाद अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर करीब 200 लोगों की टीम सहित गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। भंडारे की प्रक्रिया कई वर्षों से लगातार चल रही है, जो आगे भी चलती रहेगी। संचालकों ने भंडारे स्थल पर कलाकारों द्वारा भव्य झांकियों दिखाकर राधा कृष्ण की भूमिका में नृत्य किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित औरैया के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसमें भी प्रमुख रूप से रिंकू पाठक, चंदन दीक्षित, डॉ सुब्रत घोष, बबलू सेंगर, योगाचार्य अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भाजपा के अलावा तमाम कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक