*जनपद भदोही* 04 अक्टूबर *
*◆थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में घायलों के ईलाज हेतु की गई है समुचित व्यवस्था*
*◆जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद वाराणसी के बीएचयू व ट्रामा सेंटर में ईलाजरत मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर खैरियत लेते हुए उन्हें कराया जा रहा आश्वस्त*
*◆अस्पतालों में लगातार भ्रमण कर घायलों के बेहतर ईलाज हेतु सम्बंधित चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति की ली जा रही जानकारी एवं दिये जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश*
वाराणसी, प्रयागराज और भदोही के प्रत्येक अस्पताल में जहां घायल उपचाराधीन हैं वहां वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासनिक, पुलिस और मेडिकल की टीम को ईलाज सहित प्रतेक सुविधा की मॉनिटरिंग हेतु शिफ्तवार ड्यूटी पर लगाया,
*◆जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा रात्रि में भ्रमण कर परिजनों को आश्वस्त कराने सहित चिकित्सकों को समुचित ईलाज उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश*
थाना औराई अंतर्गत दुर्गा पूजा पंडाल में दिनांक-02 अक्टूबर 2022 को रात्रि करीब 20:55 से 21:00 बजे के बीच श्रद्वालुओं/दर्शनार्थियों द्वारा पूजन,अर्चन, मंचन के समय अचानक पंडाल मे आग लग जाने से 69 दर्शनार्थी झुलस गये जिनको तत्काल स्थानीय लोगो फायर ब्रिगेड, 112 पुलिस व प्रशासन की सहायता से तत्काल जनपद भदोही के विभिन्न अस्पतालों सीएचसी औराई ,सूर्या ट्रामा सेन्टर औराई, आनन्द हास्पिटल औराई महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर राजा बलवन्त सिंह चिकित्सालाय भदोही, जीवनदीप हास्पिटल भदोही व गंभीर रुप से झुलसे मरीजों को जिलाधिकारी वाराणसी व सीएमएस बीएचयू से सम्पर्क कर ग्रीन कारिडोर बनाते हुए एम्बुलेंस को अल्प समय मे अस्पताल पहुंचाकर मरीजों को ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
आज दिनांक-04.10.2022 को श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही, सीडीओ भदोही द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर जनपद के विभिन्न अस्पतालों सहित जनपद वाराणसी के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय बीएचयू, ट्रामा सेन्टर व कबीर चौरा हस्पिटल में ईलाजरत मरीजों व परिजनों का हाल-चाल लेते हुये चिकित्सकों से वार्ता कर समुचित ईलाज की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*