औरैया28सितम्बर*गरीब लोगों पर शौचालय ब आवास दिलाने के नाम पर लिए गए हजारों रुपए*
गरीब बेचारा मरता क्या न करता गरीबों को एक तरफ गरीबी का दंश झेलना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ आवास व शौचालय दिलाने के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है अधिकारियों को भनक तक नहीं लगने दी जाती है आवास के नाम पर पैसे का बीच में ही हो जाता है लेनदेन जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है एक तरफ योगी सरकार हर गरीब परिवार के मुखिया को एक पक्का आवास व घर घर शौचालय देने का डंका पीट रही है वही दूसरी ओर मोदी जी की सरकार घर-घर शौचालय हर घर आवास स्वच्छ भारत भारत होगा तभी होगाचारों ओर विकास का नारा बुलंद कर रही है
एक ऐसा ही मामला विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्रके अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर से निकल कर आया जहां पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने तारा वती पत्नी प्रदीप कुमार दोहरे आवाज शौचालय के लिए पूर्व प्रधान डॉ रमाशंकर वाह वर्तमान प्रधानश्रीमती सीता देवी पत्नी गोविंद यादव से शौचालय आवास की मांग कर चुकी है लेकिन किसी भी प्रधान ने पीड़ित को आवास व शौचालय देना जरूरी नहीं समझा वहीं दूसरी ओर प्रदीप कुमार की पिताजी रामस्वरूप रामस्वरूप पूर्व प्रधान डॉ रमाशंकर पर गंभीर आरोप लगाए शौचालय के नाम पर उनके प्रतिनिधि ने ₹2000 लिए और आवास के नाम पर ₹20000 वसूले गए तब जाकर शौचालय का एक आवास दिया गया जबकि पीड़ित परिवार निहित गरीबी में अपने परिवार के लिए बड़ी मुश्किल से 2 बक्त की रोटी जुटा पाता है किसी तरह दीवार बनाकर तिरपाल डालकर अपने बच्चों सहित रहकर गुजर-बसर कर रहा है जो वास्तविक आवास का हकदार है यहां पर गरीबों को न देकर अपात्रों को दिए गए हैं आवास यहां पर अमीरी गरीबी को ताक पर रखकर दिए जाते हैं आवास जो भीप्रधान जी की जेब गर्म करेगा वही आवास पाकर मौज करेगा यहां पर पीड़ितों का छलका दर्द सुनिए पीड़ितों की जुबानी
More Stories
प्रयागराज5जुलाई25*CUET UG 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश- पंजीकरण शुरू,
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।