October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी27सितम्बर*पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की गलियां बनी जी का जंजाल

झाँसी27सितम्बर*पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की गलियां बनी जी का जंजाल

झाँसी27सितम्बर*पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की गलियां बनी जी का जंजाल

पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की गलियां में बरसाती पानी भरने से सड़कें हुई कीचड़ युक्त ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ रहा है मुश्किल कार्य में गति लाए जाने की की गई मांग।

झांसी 26 सितंबर । जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर नल से जल पहुंचाने के लिए संपर्क मार्ग एवं ग्रामों की पक्की गालियां कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से खोदकर पाइप लाइन डाली गई। लेकिन बरसाती मौसम के चलते गलियों में कीचड़ ही कीचड़ बढ़ जाने से ग्रामीणों को दुखदाई बन गई है । मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरपुरा के प्रधान चरन सिंह बुंदेला, राजेश कुशवाहा, गोटीराम अहिरवार, ओमप्रकाश द्विवेदी,रत्नसिंह, फूलसिंह, रावराजा सिंह बुंदेला, हीरालाल अहिरवार, बब्लू बुंदेला, भगवानदास, गोरेलाल, लखनलाल, रामकिशोर कुशवाहा, ओमपाल अहिरवार, छत्रपाल अहिरवार, चंद्रवीर अहिरवार, रमेश श्रीवास आदि ग्रामीणों ने बताया कि आठ माह पूर्व जल जीवन मिशन के तहत कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से गांव की पक्की रास्ताएं एवं पठा, ढकरवारा, पंचमपुरा संपर्क मार्ग को खोदकर तहस नहस करके छोड़ दिया है। जिससे आए दिन हो रही वारिश से चिकनी मिट्टी होने के कारण सवाधिक कीचड़ एवं गंदगी बढ़ जाने से ग्राम के बच्चों, वृद्धों एवं ग्रामीणों को निकालना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जिससे संबंधित संस्था को कई बार अवगत कराने के बाद भी कछुआ गति से चल रहे कार्य से ग्रामीण बेहद दुखी व परेशान है। वही खिलारा, बसरिया, धायपूरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, कदौरा, भानपुरा, कुवारपुरा, खकौरा, बिरगुआं, पुरवा, घाटकोटरा, पठा, ढकरवारा, परसारा, हरपुरा पंचमपुरा आदि ग्रामों की रास्ताओ में भी पाइपलाइन डालने के बाद भी समय से कार्य का निस्तापन नही करने से ग्रामीणों ने मऊरानीपुर एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी से क्षेत्र के ग्रामों में जल जीवन मिशन का धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने को मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar