[26/09, 15:33] Ankur Gupta Bidhuna: सरकारी अनाज हो रहा है एफसीआई गोदाम से चोरी!
लखनऊ थाना तालकटोरा मीना बेकरी चौराहा एफसीआई गोदाम बराबर गरीबों की जेम में डाला जा रहा है!( डाका) बराबर एफसीआई गोदाम सुर्खियों में बना हुआ है लगातार काफी दिनों से एफसीआई गोदाम में आना वाला राशन चोरी का खेल जोरों से जारी है? इनमें वहीं आसपास रहने वाले .अंकित यादव-प्रदीप लोग शामिल हैं! परडे लाखों रुपए का चपत सरकार को गेहूं अनाज बेच के लगाया जा रहा है! एफसीआई गोदाम थाना तालकटोरा कल शाम को भी अनाज माफिया गाड़ी से माल लादकर स्कूटी से भागते दिखाई दिए! जिनसे पूछताछ में बताया गया कि आप हमसे महीना ले लीजिए- या अभी 10000- 5000 ले लीजिए छोड़ दीजिए# इस तरह चल रहा है! धन उगाही का बड़ा खेल? एफसीआई गोदाम कुछ लोग बाहर बैठकर गैंग को सक्रिय कर चला रहे हैं अड्डा!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 15:35] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग लखनऊ-
खनन माफिया पर लगेगा गैंगस्टर!
सीएम योगी ने संपत्ति जब्त करने के दिए निर्देश!
जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान से 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट !
खनन माफिया भू माफिया ड्रग्स माफिया गौ तस्कर शराब माफिया पर चलेगा बाबा का हंटर।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 15:44] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – राजस्थान के रहने वाले मनोज और राकेश से हुई करोड़ो की रकम बरामद।
एक करोड़ 71 लाख हवाला की रकम बरामद।
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में अमीनाबाद पुलिस को मिली कामयाबी।
आईटी टीम को दी गई सूचना, पुलिस और आईटी अफसर दोनो से कर रहे पूछताछ।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 16:56] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ …
संदिग्ध ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप.
राजभवन के ऊपर उड़ाया गया संदिग्ध ड्रोन.
राजभवन की सिक्योरिटी ने दो व्यक्तियों को पकड़ा.
ड्रोन उड़ाने वालों को हजरतगंज चौराहे से पकड़ा.
सिक्योरिटी में तैनात अफसर ने किया पीछा.
दोनों व्यक्तियों को लाया गया राजभवन.
राजभवन में चल रही दोनों व्यक्तियों से पूछताछ.
लोकनिर्माण के कर्मचारी बताएं जा रहे दोनों व्यक्ति…
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 16:58] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात, दीपावली आदि पर्वों एवं त्योहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों का आगामी एक माह का समय संवेदनशील है।
आयोजनों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक आदि की सहभागिता होगी। इसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जाए। प्रदेश स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था द्वारा निगरानी की जाए।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 16:59] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – पति-पत्नी और वो के बीच हुए हंगामे का मामला पहुंचा थाने।
डॉक्टर को उसकी पत्नी ने पकड़ा रंग रालिया मनाते रंगे हाथ।
डॉक्टर को रंग रालिया मानने के दौरान में पत्नी को पकड़ना पड़ा महंगा।
डॉक्टर ने किया पत्नी पर चाकू से हमला, बचाव में सहेली पर भी किया गया हमला।
पत्नी की सहेली के सीने पर डॉक्टर ने किया चाकू से हमला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पहुंचाया थाना।
पीजीआई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पूरा मामला।।
*सूत्रीय जानकारी…*
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/09, 17:02] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा:
यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी।
5 की मृत्यु, 12 घायल।
इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली पे सवार हो के जा रहे 50 लोग ट्राली पलटने से तालाब में जा गिरे,जिस से ये बड़ा हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*