October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 सितम्बर *नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

औरैया 26 सितम्बर *नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

औरैया 26 सितम्बर *नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

*ककोर,औरैया।* जिला मुख्यालय के पास समाजसेवी रामगोविन्द तिवारी का कल शाम कानपुर जाते समय अंतिम सांस ली।उनके बड़े बेटे प्रशांत ने बताया कि कल दोपहर में हाथ पांव कुछ सुन्न की शिकायत बताई।तो तुरंत ही औरैया अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने ऑक्सीजन की कमी कहकर कानपुर रिफर कर दिया गया। बारा जोड़ टोल प्लाजा से अंतिम सांस ली। राम गोविन्द तिवारी अपनी 73 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।इनके 2 बेटे व 7 बेटियां है। आरएसएस में शाखा इटावा जिला कार्यालय प्रभारी रहे थे। इन्हे राज्य सरकार द्वारा 20,000 रू पेंशन मिल रही थी।पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। पूरा परिवार इस समय गमगीन है। शव यात्रा के समय सलामी दी गई और तिरंगा उड़ा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चंद यादव, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ,दिबियापुर थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, चौकी प्रभारी शेर सिंह, बंटी दीक्षित, मोहित सिंह प्रधान, सुमित पाल प्रधान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Taza Khabar