टूंडला26सितम्बर*थाना जीआरपी टूण्डला पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी के एक मोवाइल किया बरामद।
थाना जीआरपी टूण्डला पुलिस द्वारा अभियुक्त दलवीर राठौर पुत्र स्व0 रामनरेश राठौर निवासी गाँव नगला कटील थाना पटियाली जिला कासगंज हाल निवासी मौहल्ला आर्य नगर शिव मन्दिर बब्लू घोडे वाले के पास थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 14/2022 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी टूण्डला को गिरफ्तार कर एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी एस-11 चोरी का बरामद किया है ।
नाम पताअपराधी
1-अभियुक्त दलवीर राठौर पुत्र स्व0 रामनरेश राठौर निवासी गाँव नगला कटील थाना पटियाली जिला कासगंज हाल निवासी मौहल्ला आर्य नगर शिव मन्दिर बब्लू घोडे वाले के पास थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान
दिनांक 25.09.2022 समय 17.00 बजे रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 प्लेटफार्म नं0 3 पर वनी लिफ्ट के पास थाना जीआरपी टूण्डला जं0
वरामदगी माल
अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी एस-11 चोरी का सम्बन्धित मु0अ0सं0 -14/2022 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी टूण्डला जं0
बिबरण गिरफ्तारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय अनुभाग-आगरा, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक इटावा/आगरा महोदय के निर्देशन में रोक थाम जुर्म जरायम, वाँछित अभियुक्तगणो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी जीआरपी टूण्डला के पर्यवेक्षण में टीम वनाकर ,रेलवे स्टेशन टूण्डला पर आज दिनांक 25.9.2022 समय 17.00 बजे प्लेटफार्म नं0 3 पर वनी लिफ्ट के पास रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 थाना जीआरपी टूण्डला जं0 से शाचिर चोर दलवीर राठौर उपरोक्त को एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी एस-11 चोरी का सम्बन्धित मु0अ0स0 16/2022 धारा 379/411 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण
अभि0 दलवीर राठौर उपरोक्त ने कडाई से पूछताछ करने पर वताया कि मैने यह मोबाइल ऊधमपुर एक्स0 जब स्टेशन से धीमे धीमे चल रही ती तभी खिडकी के पास से चोरी कर लिया था साहब पुनः चोरी करने व इस चोरी के मोबाइल को वेचने के लिए स्टेशन पर आया था कि आपने पकढ लिया । साहब मैं चोरी मोबाइल व सामान को वेच कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री राजीव तोमर थाना जीआरपी टूण्डला जं0
है0का0 413 सुनील कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं0
का0 539 यतेन्द्र कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं0
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-14/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला जं0
अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
(विनोद कुमार यादव )
वउ0नि0
थाना –जीआरपी टूण्डला अनुभाग-आगरा
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*