झांसी21सितम्बर* पाइप लाइन डालने से जगह जगह खोदी गई गलियों से ग्रामीणजन हो रहे है परेशान।
झांसी 21 सितंबर । जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से हर घर घर नल से पानी पहुंचाने के लिए गांव गांव में जेसीबी से ग्रामों की पक्की सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से खोदकर आधा अधूरे कार्य के साथ छोड़ देंगे से ग्रामीणों को अपने घरों तक पहुंचा मुश्किल भारी पड़ रहा है। जबकि जिलाधिकारी का आदेश है कि जैसे ही पानी की लाइन जमीन में डलती जाय वैसे ही जल्दी से खोदी गई सड़कों को सही कर दिया जाय जिससे ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी न उठानी पडे। फिर भी कार्यदाई संस्था द्वारा मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पठा, ढ़करवारा, पुरवा, कदौरा, घाटकोटरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुवां, कुअरपुरा, हरपुरा, पंचमपुरा, खिलारा, भण्डरा, बसरिया, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, मथूपुरा, परसारा, खिरक देवरी आदि ग्रामों व मजरों में देखा जा सकता है कि हर घर जल योजना के अंतर्गत छः माह पहले खोदी गई ग्रामों की पक्की रास्ताओं को समय से ठीक नही करने से ग्रामीणों को आवागमन एवं वाहनों को निकलने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना छोटे बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़े को पैदल चलने में करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कार्यदाई संस्था से जेसीबी से तोडी गई मुहललों की सड़कों को राहुल सिंह सोलंकी, जगन्नाथ राजपूत, सत्यप्रकाश साहू, पुष्पेंद्र राय, हरेंद्र साहू, मुन्ना सेन, धांधू मिश्रा, रब्बू आदि ग्रामीणों ने ठीक करने के साथ साथ चल रहे कछुआ गति से कार्य में तेजी से कराने की मांग की।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजओतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें