July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 सितम्बर *जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने की गौ सेवा*

औरैया 21 सितम्बर *जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने की गौ सेवा*

औरैया 21 सितम्बर *जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने की गौ सेवा*

*कपड़े के बैग वितरण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कार्यकम किए आयोजित*

*सहार,औरैया।* जायट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को पांचवें दिन जायन्ट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार्स एवं जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वीन दिबियापुर के द्वारा सहार गौशाला में गौ सेवा ईश्वर सेवा को मानकर गौ माता को गुड, दाना, चारा इत्यादि खिलाकर गौ सेवा की। राइजिंग क्वींन्स की अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, ललिता पोरवाल, सपना गुप्ता, अपर्णा सिंह और शाइनिंग स्टार्स अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी , श्याम वर्मा, अजय पैराडाइज , मनोज पोरवाल, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समापन 23 सितंबर को होगा।
उधर जाइंट्स ग्रुप की राइज़िंग क्वींस ने पूरे दिबियापुर में पॉलिथीन प्रतिबंध का विरोध किया और दिबियापुर में जगह-जगह पर घूम-घूम पर कपड़े के थैले बांटे और दुकानदारों को पॉलीथिन बैग का यूज करने से रोका। अध्यक्ष रितु चंदेरिया ने कहा कि पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है साथ ही वह जानवरों के लिए भी हानिकारक है और प्रकृति भी अपनी उर्बरा शक्ति खो रही हैं। इसलिए पॉलिथीन का यूज़ खत्म होना चाहिए। सभी दुकानदारों से अपील की और दर्जनों कपडे के बैग जिसपर जाइंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस लिखा था दुकानदारों को दिए कि वह पॉलिथीन का बहिष्कार करें और कपड़े के थैले को अपनाएं जिससे प्रकृति की उर्वरा शक्ति बनी रहे । इस मौके पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल , मोनिका गुप्ता, निधि जैन, अपर्णा सिंह, सपना गुप्ता, सपना जैन, सोनी शर्मा, शाइनिंग स्टार के श्याम वर्मा, मनोज गुप्ता, संतोष सोनी आदि मौजूद रहे।बाजार के लोगो ने राइजिंग क्वींस के कार्य की जमकर सराहना की। वही जॉइंट्स सहेली दिबियापुर ने जायंटस सेवा सप्ताह के पांचवें दिन के प्रोजेक्ट में उच्च प्राथमिक विद्यालय (कन्हों) में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न करवाई जिसका उद्देश्य बच्चों को न केवल देश दुनिया की जानकारी मिले बल्कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने का आधार भी तैयार हो। इस प्रतियोगिता में नितिन प्रथम , सचिन द्वितीय तथा प्रतीक एवं अलीना बानो तृतीय स्थान पर रहे।अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल का स्टाफ एवं ग्रुप के सदस्यों का सहयोग रहा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.