October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21सितम्बर*नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को लेकर कोखराज थाना मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

कौशाम्बी21सितम्बर*नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को लेकर कोखराज थाना मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

कौशाम्बी21सितम्बर*नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को लेकर कोखराज थाना मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

*कौशाम्बी कौशांबी* कोखराज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी बैठक को हर्रायपुर चौकी इंचार्ज राकेश राय ने आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों के तौर पर जानकारी देते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा चौकी इंचार्ज ने कहा कि सड़क के किनारे व नये स्थानों पर प्रतिमा रखने की कोई भी छुट नहीं होगी यदि किसी ने कानून का उलाघन्न किया तो कार्यवाही होगी।

त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने की पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है बैठक में आये गणमान्य लोगों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की
बैठक में आये ग्राम प्रधानों से त्योहार को देखते हुए गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिए दुर्गा पूजा दशहरा के उपलक्ष्य में पुलिस ने बैठक की और जनता को भी सावधानी बरतने को कहा है पीस कमेटी की बैठक में पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गंगा नदी में कोई भी मुर्ति विसर्जित नही होगी यदि किसी ने गंगा नदी में मुर्ति विसर्जित किया तो उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जायेगी।