[15/09, 15:47] Archana Kapoor Lko: लखनऊ 15सितम्बर22*लखनऊ
इस बारिश से लोगो को आराम भी मुसीबत भी
बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली पर मुसीबत भी है
लोगो को धूप की तपिश में बाहर निकलना मुस्किन हो रहा था
जो बारिश उससे इन दो दिनों में कुछ राहत मिली है पर सुबह और शाम दो टाइम मुश्किल है
सुबह बच्चो का स्कूल कर्मचारियों का ऑफिस और इस टाइम में बारिश
लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
दोपहर बच्चो के स्कूल से आने के टाइम में बारिश से बच्चे घर पहुचने में देरी से वापसी
कई बच्चे कहते हैं रात भर बारिश हो पर स्कूल के टाइम न हो हम सब परेशान हो जाते हैं
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[15/09, 15:47] Archana Kapoor Lko: ब्रेकिंग न्यूज़
बारिश में तेज रफ्तार से दो लोगो की जिंदगी समाप्त
टेढ़ी पुलिया से रिंग रोड आ रहे युसूफ और निजाम अपनी हीरो होंडा से मुंशीपुलिया आ रहे थे
बारिश से सड़क पर फिसलन है फिर भी लोगों की रफ्तार कम नही
युसूफ और निजाम तेज रफ्तार से मुंशी पुलिया की तरफ आ रहे थे खुर्रम नगर क्रास करने बाद
सेक्टर 25 से पहले इनकी गाड़ी स्लिप हो गयी काफी दूर तक घिसटने और गाड़ी के डिवाइडर से टकराते हुए हुए
दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी लोगो ने 100 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को इत्तला दी
जिस पर थाना गाजीपुर पुलिस ने दोनों के परिवार को सूचना दी और दोनों की बोडियो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*