July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 12 सितम्बर *समूह सखियों ने ऐरवाकटरा ब्लॉक का घेरावकर सौंपा ज्ञापन*

औरैया 12 सितम्बर *समूह सखियों ने ऐरवाकटरा ब्लॉक का घेरावकर सौंपा ज्ञापन*

औरैया 12 सितम्बर *समूह सखियों ने ऐरवाकटरा ब्लॉक का घेरावकर सौंपा ज्ञापन*

*बीएमएम पर झूठे आरोप लगाकर ट्रांसफर कराये जाने की सूचना पर पहुँची समूह सखियाँ*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* विकासखंड ऐरवाकटरा में सोमबार को करीब आधा सैकड़ा समूह सखियों ने ब्लॉक परिसर में एकत्रित होकर खंडविकास अधिकारी के संबोधन में एडीओ पीपी महेशचंद्र वर्मा तथा एडीओ आईएसबी राजीव सेंगर को ज्ञापन सौंपा।
ऐरवाकटरा विकासखंड की केशकली, सोनी, कलावती,शकुंतला, राधा देवी, सीमा देवी, सैलमा, रजनी, सपना व आकांक्षा सहित करीब आधा सैकड़ा समूह सखियों ने ब्लॉक मिशन मैनेजर पर झूठा भ्रस्टाचार का आरोप लगाकर राजनैतिक कारणों से ट्रांसफर कराये जाने को लेकर अपना बिरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो समूह की करीब नौ हजार महिलाएं धरना प्रदर्शन करेंगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.