औरैया12सितम्बर*संत बिवेकानन्द एकेडमी में मीडिया अधिकार मंच एवं सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की संयुक्त बैठक हुई*
औरैया, दिबियापुर बाई पास रोड स्थिति संत बिवेकानन्द एकेडमी में मीडिया अधिकार मंच भारत कार्यकारिणी एवं सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक सतेन्द्र सेंगर सहित राष्ट्रीय महासचिव श्री नसीम खान, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी बिक्रम सिंह, राष्ट्रीय सचिव डा. डी डी खान, प्रदेश प्रधान सचिव, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम राज, डा. जमुना प्रसाद राजपूत जी, ओम कृष्णा अभय कुमार मौजूद रहे वहीं सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सहित अजय यादव, राज कुमार सिंह यादव प्रदेश सचिव आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही
बैठक में डा श्री जमुना प्रसाद राजपूत जी ने प्रथम प्रस्ताव में कहा कि औरैया में संगठन के बैनर तले 11 लड़कियों की सामूहिक कन्यादान कार्यक्रम आयोजित हो, तथा शिक्षा ब्यवस्था की बिशेष सुधार नीति अपनाई जाये, वहीं संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुये जन जागरूकता हेतु गाँव गाँव नगर नगर चौपालें लगाने के लिये कहा है सतेन्द्र सेंगर ने कहा समाज का 80% जनता मानसिक रूप से बिगलांग या कुपोषण का शिकार है इस समस्या का जन जागरूकता ही मुख्य उपचार है, वहीं पर सोहेदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अजय यादव ने मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों से सहयोग करने को कहा है और उन्होंने शिक्षा की ध्वस्त व्यवस्था को सुधारने एवं दबे कुचले समाज के लोगों को उनके अधिकारों को दिलाने हेतु कार्य कर रहे है,
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*