[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, खेत के पास मिला शव*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*मृतक रामलौट चाट की दुकान लगाकर परिवार का करता था पालन पोषण*
मिल्कीपुर-अयोध्या। पुलिस चौकी चिलबिली अंतर्गत गोकुला गांव निवासी अधेड़ रामलौट मौर्या की शनिवार की भोर खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी रामलौट मौर्य पुत्र राम अभिलाख मौर्य उम्र लगभग 52 वर्ष आज भोर में शौच के लिए अपने खेत की ओर गया हुआ था वहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब गांव की महिलाएं शौच के लिए जा रही थी अचानक उनकी निगाह मृत अधेड़ पर पड़ी तो वह गांव आकर लोगों को जानकारी दी कि राम अभिलाष के खेत के पास कोई मृत पड़ा हुआ है। ऐसी जानकारी मिलते ही गांव के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर पहुंच गए।
थोड़ी ही देर में मृतक अधेड़ रामलौट के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी चिलबिली व थाना कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह, चौकी प्रभारी शशांक शुक्ला, हेड कांस्टेबल उदय राज यादव ,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक अधेड़ रामलौट के शव का पंचायत नामा भराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मृतक रामलौट चाट की दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा है बड़ी बेटी सुमन व सरोज की शादी कर दिया है। तीसरे नंबर की बेटी नेहा की शादी करने के लिए लड़के को खोज रहे थे ,लेकिन अभी तक शादी कहीं पर तय नहीं हुई थी। 14 वर्षीय बेटा मनीष कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा है। घटना होने के बाद से परिवार में मातम सा छाया है मृतक की पत्नी व बच्चों का रो -रो कर बुरा हाल है।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *धान के खेत में मिला वृद्ध किसान का शव*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू गांव के मजरे मूसी पांडे के पुरवा में 60 वर्षीय वृद्ध किसान साधु चौहान पुत्र राम प्यारे का शव उसके धान के खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनेथू गांव के मजरे मूसी पांडे पुरवा निवासी साधु चौहान पुत्र राम प्यारे घर से यह कहकर निकले कि जा रहे हैं धान के खेत में पानी देखने और वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन किया। शनिवार की सुबह देखा कि धान की खेत में उनका शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पूराकलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा तो उसके बाद कार्रवाई होगी।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *गैस का रेगुलेटर निकल जाने से लगी आग, चार घर जले*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के कलाफपुर ग्राम पंचायत निवासी संत राम ,राम सूरत,अनंत राम, राम नेता के छप्पर के घर में शनिवार को खाने बनाते आग लग गई जिससे घर में रखा खाद्यान्न, कपड़ा व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान उत्तम वर्मा, लेखपाल अखिलेश तिवारी, पूर्व प्रधान उत्तम वर्मा, एनडी शुक्ल ने बताया कि रामसूरत के यहां गैस पर खाना बन रहा था। इसी बीच सिलेंडर से रेगुलेटर निकल गया और छप्पर का घर धू-धू कर जलने लगा। जिसकी चपेट में संतराम, नेतराम व आनंद राम का घर भी आया। घर में रखा खाद्यान्न व घरेलू वस्तू जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने अग्निकांड से पीड़ित दोनों परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग की है।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *ईंट निर्माता समिति की बैठक में समस्याओं पर मंथन*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*मांग पूरी न होने पर आगामी सत्र में ठप रहेंगे ईंट भट्ठे*
*सरकार की नीतियों के विरोध में12 से 17 सितम्बर तक ईंटों की बिक्री रखेंगे बन्द*
अयोध्या। जिला ईट निर्माता समिति की बैठक शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनीराम वर्मा ने किया । बैठक में ईंट भट्ठा मालिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। संगठन की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई कि समस्याओं का निदान न किया गया तो आगामी वर्ष में ईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण नही किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि लाल ईंटों की बिक्री पर जीएसटी कर की दर में बेतहाशा वृद्धि , कोयले के मूल्यों में रोज़ाना हो रही बढ़ोतरी,ईट मिट्टी की निकासी में प्रशासन की ओर से किया जा रहा उत्पीडन एवं जिग-जैग विधि में ईट भट्ठों को परिवर्तन के लिए पर्याप्त समय न दिए जाने के कारण वर्ष 2022-23 में देशभर के समस्त ईट भट्ठों में ईट उत्पादन का कार्य ठप रहेगा । देशभर के समस्त ईट भट्ठा व्यवसाई आगामी वर्ष में एवं जब तक हमारी मांगों को मान लिया नहीं जाता तब तक हड़ताल पर रहेंगे इस क्रम में देश के समस्त ईट भट्ठा व्यवसाई 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक ईंटों की बिक्री बन्द करके सरकार की ओर स ेईट भट्ठों पर किए जा रहे सौतेले व्यवहार का विरोध प्रकट करेंगे । सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी वर्ष में ईटों का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप कर देगें ।ज़िला महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी मांगें व्यवहारिक रूप से उचित हैं सरकार को अति शीघ्र मांगों को मानकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। प्रदेश सहमंत्री संजय सावलानी ने कहा कि सरकार जिस तरह से दिन प्रतिदिन हमारे व्यवसाए पर नए नए अव्यवहारिक क़ानून एवं नियम थोप रही है उससे लगता है कि हज़ारों वर्षों से चला आ रहा यह उद्योगअब इतिहास के पन्नो ंपर दर्ज होने वाला है । इस कुटीर ग्रामीण उद्योग के बन्द होने से एवं इससे जुड़े देशभर के लगभग ढाई करोड़ श्रमिक पूरी तरह से बेरोज़गार हो जाएंगे। बैठक में मौजूद सभी ईट भट्ठा व्यवसाईयों ने हड़ताल का समर्थन कर सरकार के प्रति नाराज़गी जताई । बैठक में कोषाध्यक्ष नारायण दास, प्रेम नारायन शुक्ला,प्रेम प्रकाश शर्मा,मुन्ना सिंह,जगदीश सिंह,कारु सिंह,पंकज राय ,सुनील तिवारी,आफताब,सुरेश कुमार ,कुलदीप सिंह, योगेश केवलानी, चन्द्रभान मौर्या, संजय श्रीवास्तव, संजय सिंह,मनोज गुप्ता, बसंत लाल वर्मा,रूमी ,आदिल ,राजू साधवानी, विरेंद्र वर्मा,सुरेश निषाद,आवेश खान,बबलू सिंह, प्रकाश केवलानी,गुरु प्रसाद मौर्या, रतन प्रकाश शर्मा,शोयब भाई,जेकेश,कुलदीप वर्मा,वेद प्रकाश वर्मा,दिनेश खत्री,दिलीप बजाज,अमित नानवानी,दीपक,विशाल,राजेश मौर्या पंजू खत्री,संजय आहूजा ,दिनेश तोलानी, अनिल कोटवानी,शकील खान,राम सजीवन ,सुनील मंघ्यान सहित तमाम ईट भट्ठा स्वामी मौजूद रहे।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *शोध परियोजनाओं से गुणवत्तायुक्त फसल की होगी पैदावार*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र द्वारा पोषित परियोजनाओं के शोध कार्यों का किया अवलोकन*
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र द्वारा पोषित परियोजनाओं के शोध कार्यों का अवलोकन किया गया। विश्वविद्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं फसल कार्यकी विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान फॉर्म पर अवलोकन किया गया। अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं कम व अधिक वर्षा से जलभराव के कारण किसान परेशान रहते हैं, इस समस्या को विश्वविद्यालय के साथ मिलकर जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तायुक्त प्रजातियों के खाद्यान व तकनीक हेतु प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कई शोध परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जो उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के उत्पादन में मदद करेगा। डा. आशीष ने विभाग में चल रही परियोजना सेंटर फॉर एक्सीलेंस के शोध कार्यों का भी अवलोकन किया और कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कुलपति डा बिजेंद्र सिंह व मुख्य अन्वेषक के मार्गदर्शन में हो रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस सेंटर से पूर्वांचल के किसानों को धान की उच्च कोटि की प्रजातियां मिलेंगी। इस दौरान फसल कार्यकी विभाग के वैज्ञानिक डॉ आलोक सिंह द्वारा परियोजनाओं के प्रगति एवं उनके विभिन्न कार्यों के साथ साथ परियोजना द्वारा किसानों के बीच किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। इस इस मौके पर फसल कार्यकी विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर रामकल्प यादव, डॉ आनंद कुमार पांडेय, डॉ. सुमंत कुमार सिंह व अंकित सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *परिषदीय विद्यालयों के गेट पर होगा अध्यापकों का ब्यौरा*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन ने उठाया कदम*
मिल्कीपुर-अयोध्या। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन स्तर से शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रत्येक विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षक का बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर उस विद्यालय के सभी अध्यापकों का पूरा ब्यौरा चस्पा किया जाएगा। ब्योरे में शिक्षकों की फोटो व उनके साथ, पदनाम, शैक्षिक योग्यता स्कूल में तैनाती का वर्ष व मानव संपदा की आईडी लिखी जाएगी। शासन के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से आदेश होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर विद्यालय के गेट पर शिक्षक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं। शासन स्तर से इस आकर्षण बोर्ड के लिए बजट का निर्धारण भी हो गया है। बोर्ड को स्कूल के गेट के प्रवेश द्वार ऐसे स्थान पर लगाने को कहा गया है जहां से आसानी से बोर्ड देखा जा सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। कि 15 दिनों में बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। फ्लेक्स सीड पर बनने वाले बोर्ड पर शिक्षक की फोटो 3 इंच चौड़ी और 4 इंच लंबी होनी चाहिए। हैरिंग्टनगंज , अमानीगंज व मिल्कीपुर क्षेत्र के 472 परिषदीय विद्यालय मौजूद है। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि बोर्ड लगवाने के लिए आदेश मिला है, बहुत जल्द सभी विद्यालयों में बोर्ड लगवा दिए जाएंगे।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *चौधरी रामसिंह पटेल का रालोद में बढ़ा कद*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*बनाए गए अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष*
अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीयघ् लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने चौधरी रामसिंह पटेल को अवध प्रांत का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है ज्ञात हो कि चौधरी रामसिंह पटेल विकास खंड मसौधा तहसील सोहावल क्षेत्र लीलापुर( हूंसेपर ) के निवासी है। पटेल को सिंचाई मंत्री रहते हुए मुन्ना सिंह चौहान ने सर्वप्रथम युवा रालोद जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया था बाद मे मण्डल अध्यक्ष , प्रदेश महासचिव (युवा) की भी जिम्मेदारी दी गई जब मुन्ना सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए तो उन्होंने पटेल को फैजाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया 31 जुलाई 2016 बीमारी के कारण मुन्ना सिंह चौहान का निधन हो गया उसके बाद चौहान का परिवार रालोद कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुआ पटेल भाजपा में न जाकर विषम परिस्थितियों में भी रालोद पार्टी में लगे रहे पार्टी से जो भी कार्यक्रम आता उसको मजबूती करते हुए स्थानीय समस्याओं को लेकर भी धरना प्रदर्शन करते पार्टी को मजबूत करते रहे इसी संघर्ष का परिणाम मिला अवध प्रांत का क्षेत्रीय अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिली। नवनियुक्त अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने हम पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरी निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह एवं स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह जी की विचारधारा को गांव गांव ले जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा । पार्टी में जो मेहनती कार्यकर्ता है उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाने का अवसर दिया जाएगा नए लोगों को भी पार्टी की विचार धारा से जोड़ते हुए पार्टी को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जाएगा क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व प्रदेश महासचिव विश्ववेश नाथ मिश्र, (सुडडू मिश्र), जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, ,सदस्यता अभियान जिला प्रभारी राजेश तिवारी, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष राम शंकर वर्मा,नेतराम वर्मा , अरविंद सिंह महंत, हरिश्चंद्र यादव, बेचू लाल कोरी,अवधेश रावत, देवी शरण वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, अमित पांडेय, शान्ति देवी, राम मिलन वर्मा, राम जियावन वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, शम्भू नाथ वर्मा, विश्वनाथ पटेल, अजित वर्मा, अनिल वर्मा, जगजीवन पटेल, श्याम सिंह पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *चिकित्सीय शिक्षा के लिए चयनित हुए आनंद वर्मा को किया सम्मानित*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
सोहावल-अयोध्या। नीट के घोषित हुए रिजल्ट में अयोध्या जिले के कई होन हार छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल कर अयोध्या जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। इसी कड़ी में सोहावल ब्लाक के ग्रामसभा मंगलसी में मौजूद कुर्मी का पुरवा गांव निवासी आनंद वर्मा ने चिकित्सीय शिक्षा के लिए चयनित होकर सोहावल क्षेत्र के साथ पूरे अयोध्या जिले का नाम रोशन किया हैं। डॉ आनंद की मां ने बताया की आनंद के पिता स्व. रमेश वर्मा के स्वर्गवास होने के बाद भी इस पहाड़ जैसे दुःख को सहते हुए भी हमने आनंद की पढ़ाई में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया। डॉ आनंद ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया द्य दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार की तरफ से पिंटू मौर्या जी ने लड्डू खिला कर बधाई दी द्य अध्यापक मुकेश वर्मा जी ने डॉ आनंद वर्मा को उनकी माता जी के साथ प्रशस्ति पत्र दें कर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं रिंकू चौहान जी ने माला पहना कर स्वागत किया। दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाज सेवी पटेल पवन वर्मा ने बताया कि जिले में और भी छात्र छात्राएं जो चयनित हुए हैं उनको भी सम्मानित करने का काम दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार करेगा द्य इस मौके पर सुरेन्द्र कोरी, जलज मोर्या, सतीश कौशल, अरविंद रावत, दीपक वर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *कायाकल्प के मानकों की जांच करने पहुंची टीम*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी*
अयोध्या। जिला अस्पताल में कायाकल्प के मानकों की जांच के लिए राज्यस्तरीय तीन सदस्यीय टीम पहुंची। मंगलवार को टीम ने अस्पताल परिसर में मानकों का गहनता से निरीक्षण किया और अस्पताल में रखरखाव समेत आठ बिंदुओं की गुणवत्ता की जांच की।सरकारी अस्पतालों व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कायाकल्प योजना चलाई है। इसमें अस्पतालों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ जैविक कचरा निस्तारण, संक्रमण नियंत्रण, सुदढ़ीकरण, सहायक सेवाओं में वृद्धि, चिकित्सालय का सुंदरीकरण व पर्यावरण की जांच की जाती है। योजना के तहत अस्पताल का तीन चरणों में आंकलन किया जाता है। प्रथम आंकलन स्वयं अस्पताल के स्तर से होता है। दूसरे आंकलन के लिए बाहरी जनपदों के डॉक्टरों की टीम आती है। तीसरा आंकलन राज्य स्तरीय टीम के स्तर से होता है। इस दौरान अस्पताल 70 फीसदी अंक पाता है तो उसे कायाकल्प योजना के तहत चयनित कर लिया जाता है।स्टेट कंसलटेंट अरुणेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का फाइनल आंकलन किया। इस टीम ने आठ बिंदुओं पर अस्पताल की सुविधाओं को अपनी कसौटी पर परखा है। टीम ने सुविधाओं के साथ ही अस्पताल कैंपस में वाहन पार्किंग व एंबुलेंस पार्किंग व्यवस्थाओं को परखा गया है। चेकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक बिंदु पर टीम द्वारा अलग-अलग मार्किंग की जाएगी। निरीक्षण से पहले टीम ने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएस डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि कायाकल्प के माध्यम से चिकित्सालय का मूल्यांकन प्रतिवर्ष होने वाली प्रक्रिया है। जिसके द्वारा चिकित्सालय में दी जाने वाली सेवा एवं उनकी गुणवत्ता में क्रमिक रूप से सुधार होता है।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *कृषि विवि व मेधा लर्निंग के बीच समझौता*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं मेधा के बीच एक समझौता हुआ। इसके तहत मेधा के द्वारा विश्वविद्यालय छात्रों को करियर, उद्यमिता ज्ञान व प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस समझौते पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह एवं मेधा के संस्थापक ब्योमकेश मिश्र ने संयुक्त हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उद्यमिता एवं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस समझौते से छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस बातचीत के दौरान यूथस्केप जैसे मंच को और अग्रशील बनाने के लिए सहमति बनी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, डा. सत्यव्रत सिंह, डा.एस.पी सिंह और मेधा से रवि मिश्रा, आलोक, सोनाली अवस्थी, दिव्यांशु, रजत, दीपराज, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
[11/09, 06:48] +91 97937 59046: *मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश हुए 39 मामले*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 39 फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 7 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 9 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से एक मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण हो गया। खंडासा थाने पर एसडीएम न्यायायिक अंशुमान सिंह की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 9 लोगों ने अपनी शिकायते पेश हुई। जिनमें से 2 मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण हो गया। इसके अलावा इनायतनगर थाना मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल, सीओ मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की मौजूदगी में थाना क्षेत्र से 21 फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 4 मामलों का मौके पर की निस्तारण करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रमुख रूप से तीनों थानों कुमारगंज के थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह एवं इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह सहित समस्त राजस्व कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग