पंजाब 10 सितम्बर *उत्तरप्रदेश के इंस्पैक्टर की लडक़ी ने अबोहर के गांव शेरगढ़ के लडक़े से करवाई लवमैरिज
उत्तरप्रदेश पुलिस बैरंग लौटी, लडक़ी ने दिये अदालत में बयान
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ) : गांव शेरगढ़ निवासी मांगी लाल पुत्र श्रवण कुमार की फेसबुक के माध्यम से प्रियंका तिवारी से मुलाकात हुई। प्रियंका तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से मांगी लाल से शादी करवाने की इच्छा जाहिर की। प्रियंका तिवारी के पिता विजय कुमार तिवारी उत्तप्रदेश में इंस्पैक्टर के पद पर तैनात हैं। लडक़ी माता मंजू तिवारी के बयानों पर सीतापुर पुलिस ने मुकदमा नं. 444 8.09.22 भांदस की धारा 363, 366 के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी प्रियंका को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। प्रियंका तिवारी ने बताया कि वह बालिग है। उत्तरप्रदेश पुलिस थाना सीतापुर के सबइंस्पैक्टर समय सिंह अपने पुलिस पार्टी के साथ गांव खुईयांसरवर थाने पहुंचे। चौकी पटीसदीक प्रभारी जगराज सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव शेरगढ़ पहुंचे और प्रियंका तिवारी को साथ लेकर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया। मांगी लाल पुत्र श्रवण कुमार जो प्रियंका तिवारी से शादी कर चुके हैं। प्रियंका तिवारी वकील जसबीर सिंह जम्मू न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश हुए। लडक़ी के पिता विजय तिवारी ने भी अपना वकील अदालत में पेश किया ओर लडक़ी की दिमागी हालत कमजोर बताई। लडक़ी के 164 के बयान करवाये गये। लडक़ी ने अपने बयानों में बताया कि वह अपने पति मांगी लाल पुत्र श्रवण के साथ जाना चाहती है। अदालत ने उसे मांगी लाल के साथ भेज दिया। उत्तरप्रदेश पुलिस बेरंग लौट गई।
फोटो:3, पुलिस व लडक़ी व युवक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*