July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 08 सितम्बर *तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, संजय ने की बच्चे वापिस दिलाने की मांग, कहा पत्नी जहां रहना चाहे वहां रहे

पंजाब 08 सितम्बर *तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, संजय ने की बच्चे वापिस दिलाने की मांग, कहा पत्नी जहां रहना चाहे वहां रहे

पंजाब 08 सितम्बर *तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,

संजय ने की बच्चे वापिस दिलाने की मांग, कहा पत्नी जहां रहना चाहे वहां रहे
अबोहर, 08 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): संजय पुत्र विश्वराम वासी गली नं. 11, भगवानपुरा किलियांवाली रोड अबोहर ने डीएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई और बच्चों को भी साथ ले गई है। उसने मांग की है कि उसके बच्चों को वापिस दिलाया जाये।
संजय ने बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पहले सुनीता के साथ हुई थी शादी के बाद 3 बचे लडक़ी प्रिंसी, दो लडक़े पियूष व वंश पैदा हुए। उसने बताया कि सुनीता के पाला नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। जब सुनीता के पिता सेवा राम व माता सुनीता रानी को इस संबंध में बताया कि वह उसे लेने आए और उसके बाद उन्होंने अपनी लडक़ी का साथ दिया। संजय ने बताया कि सुनीता व उसके माता पिता ने उससे पहले भी मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। सुनीता के माता-पिता उसे यू्.पी. ले जाने का कह गए थे और कहा था बच्चों से विडियो कॉलिंग करवा देंगें। लेकिन अब फोन नहीं उठा रहे हैं। संजय ने बताया कि उसे रिश्तेदारों से पता चला है कि बच्चे यूपी नहीं पहुंचे है। सिर्फ सुनीता के माता पिता ही आए हैं। संजय ने बताया कि मुझे शक है कि आरोपी पाला मेरी पत्नी सुनीता को बहला फुसला कर ले गया है। संजय ने मांग की है कि उसे उसके बच्चे को वापिस दिलाया जाये। उसने कहा कि पाला राम मेरी लडक़ी प्रिंसी पर गलत नजर रखता है यदि कल को मेरी बच्ची से कोई घटना घटती है उसके जिम्मेवार उक्त लोग होंगे। उसने डीएसपी से मांग की है कि मेरे बच्चों व पत्नी को वापिस दिलवाया जाये।
फोटो:1, जानकारी देते संजय कुमार व उसकी माता, फाईल फोटो पत्नी सुनीता व बच्चे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.