औरैया 08 सितम्बर *दिबियापुर विधायक ने आवारा गौबंशो को लेकर ग्रामीणों के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन*
*भारतीय किसान यूनियन ने भी आवारा व जंगली गायों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा*
*औरैया।* विधानसभा दिबियापुर विधायक ने गुरुवार को विकासखंड अजीतमल के किसानों के साथ मुख्यालय पहुंचकर फसलों को चौपट कर रहे गोवंशों को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी दो ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने भी आवारा गोवंशों एवं जंगली गायों से त्रस्त होकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
विधानसभा दिबियापुर विधायक मान्यनीय प्रदीप यादव ने गुरुवार को किसानों की साथ मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव को सौपे ज्ञापन में कहा है कि उनकी विधानसभा में भिटारी , शेखूपुर , नगला खिमन व सांफर से लेकर सेउपुर तक समस्त गांवों में अन्ना जानवरों का बहुत ही आतंक है। गांवों के लोगों खासकर किसानों को रात-रात भर फसल की रखवाली करनी पड़ती है। आम जनता बहुत ही त्रस्त है। कहा कि विकासखंड अजीतमल को सूचित करने की कृपा की जाए। आवारा गौवंशों को पकडवा कर गौशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया जाए। जिससे किसानों की फसल चौपट होने से बच सकें। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हम 9 गांवों के लोग आवारा जानवरों से बहुत ही परेशान हैं। कहा कि गायों एवं वन गायों को वन विभाग अथवा अन्य कर्मचारियों के द्वारा पकड़वाया जाए। जिससे ग्रामीणों की फसल नष्ट ना हो। आवारा गोवंश ग्रामीणों पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं। मौजा रेहमापुर व सबलपुर के बाशिंदों ने कहा कि 10 गांवों के बीच में कोई भी गौशाला नहीं है। अतः जनहित में गौशाला को बनवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शिवराज सिंह, बन्नाम सिंह , श्रीऔतार , अनिरुद्ध सिंह , सत्यपाल सिंह , संत कुमार, आलोक कुमार सक्सेना , श्याम सिंह , देवेंद्र सिंह , रमेश सिंह , जयवीर सिंह , रामअवतार , चंद्र बाबू , चंद्रपाल व रामसिंह समेत काफी लोग शामिल रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार14जुलाई25* एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी
बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट
कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*